10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Latest News

राहगीरों का मोबाइल झपटने वाला चोर गिरफ्तार, चोरी के 15 मोबाइल बरामद। 

स्टार मीडिया न्यूज, मुंबई। भायखला पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल चलाते हुए राहगीरों के मोबाइल झपट लेता था। पुलिस ने उसके पास से विभिन्न कंपनियों के चोरी किए गए 15 मोबाइल बरामद किया है, जिनकी कीमत करीब एक लाख 67 हजार 500 रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शुभम बाबूलाल दिवाकर (19 वर्ष) है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उसे इश्तियाक शेख की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। 21 दिसंबर की रात 11 बजे शेख, संत सावंत रोड ,भायखला पर पैदल ही जा रहा था तभी एक बाइक सवार उसके पास से गुजरा और उसने झपटकर शेख की मोबाइल उड़ा दी।

पुलिस ने सीसीटीवी तथा अन्य तांत्रिक इंस्ट्रूमेंट की मदद से आरोपी को धर दबोचा। पुलिस को यह कामयाबी पुलिस सह आयुक्त सत्यनारायण चौधरी, अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे, पुलिस उपायुक्त अकबर पठान, सहायक पुलिस आयुक्त विट्ठल शिंदे के मार्गदर्शन में भायखला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक खोत, पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढाव तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रियता के चलते मिली।

Related posts

मुंबई में हिंदी पत्रकार भवन बनाने का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन। पराडकर स्मारक को लेकर भी हुई चर्चा। 

cradmin

डहेली में 13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नये 66 केवी सब स्टेशन का भूमिपूजन ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने किया।

cradmin

Director Shubham Singh Is On Board With His First Film Penalty

cradmin

Leave a Comment