8.3 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातसामाजिक सरोकार

वर्ष 2023 के पहले दिन 116 यूनिट रक्तदान कर स्वजनों द्वारा अनुपम सेवा कार्य किया गया। 

स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड । नववर्ष वर्ष 2023 के प्रथम दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर इस नव प्रभात की शुरुआत की गई। अज्ञात मानव जीवन में नई रोशनी लाने के संकल्प के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। रविवार को सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक वलसाड रक्तदान केंद्र के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में ननकवाड़ा, ग्राम पंचायत हॉल, हालर-सिविल रोड, वलसाड में रितेशभाई रमेशभाई पटेल को उनके जन्मदिन पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके परिवार और दोस्तों की मंडली ने रक्तदान करके उन्हें सम्मानित किया, और “रक्तदान महादान” के आदर्श वाक्य को मूर्त रूप दिया तथा नए जीवन के लिए रक्तदान करने का सौभाग्य महसूस किया।
सुबह से ही परिवार के मित्रों और रिश्तेदारों की मंडली ने रक्तदान के लिए अभूतपूर्व सहयोग दिया, कुल 116 यूनिट रक्तदान किया और मानव सेवा के कार्यों में भाग लिया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को हेलमेट और अन्य आकर्षक उपहार देकर उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
इस अनूठे सेवा यज्ञ के अवसर पर श्री साईनाथ सेवाभावी मंडल के अध्यक्ष योगेश पटेल ने कहा कि नव वर्ष के सूर्य की किरणें सभी को दिव्य प्रेम, आनंद, शांति प्रदान करें और संपूर्ण मानव जाति के जीवन को आलोकित करें। दूसरों को अपना रक्तदान करके सबका स्वास्थ्य ठीक रहे, सुख-समृद्धि बढ़े और वर्ष 2023 में वलसाड जिले के हर घर से नए रक्तदाता स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएं और इस मंगल प्रभात पर हम एक बहुत ही शुभ संकल्प करें कि 2023 सभी के लिए मंगल होगा।
नववर्ष 2023 रक्तदान के प्रति जागरूकता का पर्व होगा इस संकल्प के साथ वलसाड जिले के युवाओं में नियमित रक्तदान के पवित्र विचार का संचार हो सभी समाज के लोग रक्तदान को जीवन मंत्र बनाकर जीवन को बेहतर बनाएं। आइए हम सब मिलकर नव वर्ष में रक्तदान केंद्रों की मदद करने और रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान कर आपसी एकता और सद्भावना से परिवार, समाज और राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान दें।

Related posts

Bollywood Came Forward To Support Ashray NGO

cradmin

वैद्य मोरेश्वर दत्तात्रय की पांचवीं पुण्यतिथि पर नालासोपारा मेडिकल कॉलेज में व्याख्यान

starmedia news

मनपा आर सी वार्ड द्वारा आयोजित बालकोत्सव में विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति, 

cradmin

Leave a Comment