7.9 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने शस्त्र एवं स्मार्ट पुलिसिंग प्रदर्शनी का किया उद्घाटन – 15 अगस्त तक खुली रहेगी प्रदर्शनी

आधुनिक शस्त्र बनाने में भारत आत्मनिर्भरता की तरफ – मंत्री कनुभाई देसाई
प्रधानमंत्री ने हमारे पुलिस बल और सेना को आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया:- मंत्री कनुभाई देसाई
आधुनिक हथियारों के साथ चेतक कमांडो, साइबर क्राइम और बम डिस्पोजल सहित रोचक जानकारी जानने का अवसर:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। वलसाड जिला में 15 अगस्त 2023 को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में  राज्य के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने वलसाड के आवाबाई हाई स्कूल के वाडिया हाल में “शस्त्र एवं स्मार्ट पुलिसिंग प्रदर्शनी” का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा।
शस्त्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तभी से उन्होंने विकास की राजनीति शुरू की। जिससे जनता के हितों और जनता के कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं। हमेशा से उनका यह मंत्र रहा है कि अगर विकास करना है तो शांति और सुरक्षा जरूरी है और इसीलिए प्रधानमंत्री ने पुलिस बल और सेना को आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है। पहले हम जो भी हथियार-उपकरण आयात करते थे, वे सभी अब आत्मनिर्भर भारत में बन रहे हैं। वलसाड जिला प्रशासन द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें चेतक कमांडो, एसडीआरएफ और समुद्री पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अधिकांश हथियार भारत में बने हैं। भारत ने विदेशों से आयातित उपकरणों को भी संशोधित कर उपयोग के लिए तैयार कर लिया है। मंत्री ने इस खूबसूरत व्यवस्था के लिए जिला पुलिस प्रमुख डॉ. करणराज वाघेला और जिला प्रशासन को बधाई दी।
इस मौके वित्त मंत्री कनुभाई देसाई को तमाम शस्त्रों व प्रदर्शनों के बारे में गांधीनगर चेतक कमांडो के डीवायएसपी प्रवीण जी. धरैया,  मरीन टास्क फोर्स के डीवाईएसपी ए.एम.कुगसिया, गांधीनगर के बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड के डीवाईएसपी ए.जे.तणाजीया ने विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में राज्य के वित्त विभाग के सचिव (व्यय) एवं वलसाड जिला के प्रभारी सचिव श्री के.एम. भिमजियानी, जिला कलेक्टर श्री क्षिप्रा आग्रे, जिला विकास अधिकारी श्री मनीष गुरवानी एवं जिला पुलिस प्रमुख डाॅ. करणराज वाघेला सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।
इस शस्त्र एवं स्मार्ट पुलिसिंग प्रदर्शनी में चेतक कमांडो, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, मरीन कमांडो एवं वलसाड जिला पुलिस मिलाकर कुल 5 युनिट द्वारा एके 47 (नए और पुराने) घातक, एक्स.कैलिबर, अमोघ, ग्लॉक 19-17, सहित हथियार, मरीन टास्क फोर्स के युनिट में पेपर स्प्रे, नॉन स्किड जूते, लाइफ बोया, मैग्नेटिक कंपास, स्मोक सिग्नल, मरीन गोगल्स, नाइट विजन दूरबीन, मैग्नीफाई ग्लास एवं जिला पुलिस द्वारा साइबर क्राइम, पुलिस कम्युनिकेशन, पुलिस मॉर्डनाइजेशन सहित अन्य रोचक और उपयोगी जानकारी शामिल है।

Related posts

वलसाड की पार नदी नहाने गए  2 विद्यार्थियों की लाश बरामद , जांच जारी

cradmin

दो शातिर अपराधियों को चोरी के वाहनों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

starmedia news

कलकत्ता के साइंस सेंटर को मिली धमकी भरे मेल से वलसाड जिला पुलिस अलर्ट

starmedia news

Leave a Comment