10.9 C
New York
Saturday, Apr 1, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

तलाश में CO और कोतवाल भी नदी में कूदे, बुर्का और चप्पल बरामद, CO and Kotwal jump into river in search of woman, burqa and sandal recovered

स्टार मीडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने राप्ती नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पहुंचे सीओ सिटी और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महिला की तलाश में नदी में कूद गए। कड़ी मशक्कत के बाद भी महिला का अभी तक पता नहीं लग सका है। राप्ती नदी पुल से महिला का बुर्का और चप्पल बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है कि रविवार की रात बुर्का पहने एक महिला आई और उसने आनन फानन में बुर्का और चप्पल उतारा और पुल से नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने महिला को छलांग लगाते देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी दरवेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

नदी में छलांग लगाते सीओ और कोतवाल।

नदी में छलांग लगाते सीओ और कोतवाल। नाव से की तलाश, फिर CO और कोतवाल ने लगाई छलांग

आनन-फानन में सीओ सिटी दरवेश कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार नाव का सहारा लेकर नदी में पहुंचे और महिला की तलाश में खुद भी कपड़ उतारकर नदी में छलांग लगा दी। काफी देर तक दोनों नदी में महिला की तलाश करते रहे लेकिन महिला का कुछ पता नहीं लग सका। रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया।

राप्ती नदी पुल से महिला का बुर्का और चप्पल बरामद हुआ है। आज सुबह महिला की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

starmedia news

प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह समारोह के अंतर्गत वलसाड तीथल बीच पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दौड़ेगा गुजरात, जीतेगा गुजरात के तहत रन फॉर डेवलपमेंट मैराथन का आयोजन किया गया।

cradmin

जिला विज्ञान केंद्र और प्रशासन की संयुक्त पहल पर विल्सन हिल में खगोल विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

starmedia news

Leave a Comment