13.4 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड के पारनेरा सार्वजनिक माध्यमिक विद्यालय में कौशल महोत्सव प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया

जिले के विभिन्न विद्यालयों ने 39 कृतियां प्रस्तुत की, प्रथम 3 विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो 
 वलसाड।  गुजरात काउंसिलिंग आफ स्कूल एजुकेशन “समग्र शिक्षा प्रोजेक्ट गांधीनगर प्रेरित व वलसाड जिला शिक्षण अधिकारी कार्यालय द्वारा “कौशल महोत्सव प्रतियोगिता-2023” का आयोजन वलसाड तालुका के पारनेरा गांव की सार्वजनिक माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रार्थना प्रस्तुत की तथा विद्यालय के प्रमुख राजूभाई छीबूभाई पटेल की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल किरीटभाई आर. पटेल ने प्रतियोगियों का शाब्दिक और अतिथियों का फूलों से स्वागत किया। सरकारी माध्यमिक विद्यालय कास्टोनिया के शिक्षक तेजशभाई ने सामयिक सम्बोधन देते हुए कौशल महोत्सव प्रतियोगिता-2023 की जानकारी दी। वलसाड जिला रोजगार कार्यालय के काउंसलर दीपेशभाई भोया ने कौशल महोत्सव के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न व्यवसाय उन्मुख योजनाओं से अवगत कराया। जिसमें वलसाड जिला शिक्षा अधिकारी तेजलबेन भी शामिल हुईं। “कौशल्योत्सव प्रतियोगिता-2023” में जिले के विभिन्न विद्यालयों द्वारा 39 कृतियों को प्रस्तुत किया गया। छात्रों के लिए बहुत उपयोगी विभिन्न कौशलों के साथ प्रतियोगिता वास्तव में अद्भुत थी। पहले तीन विजेताओं को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वलसाड जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंत में परियोजना समन्वयक माध्यमिक शिक्षा वलसाड की शीतलबेन ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Related posts

पर्यावरण दिवस के अवसर पर वलसाड रेसर्स द्वारा आयोजित बीच रन में लोग दरिया किनारे पर दौड़े

starmedia news

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने 52 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित अतुल-दिवेद रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया।

starmedia news

इंटरनेट से सावधान ,ऑनलाइन गैस एजेंसी लेने में हुई 94 लाख की धोखाधड़ी

cradmin

Leave a Comment