15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेश

बजट सत्र में रमेश मिश्र ने बदलापुर विधानसभा के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की मांग की

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र 2023– 24 में अपनी बात को रखते हुए बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश मिश्र ने विधनसभा में हुए विकास कार्यो से सदन को अवगत कराया एवं बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांग, बक्शा लोहिंदा बंधवा मार्ग और मिरसादपुर कलिंजरा तेजीबाजार कंधी मछलीशहर मार्ग व सिंगरामऊ लालगंज गौरामाफी मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य किए जाने, भलुआही बदलापुर में रेलवे ओवरब्रिज के जल्द निर्माण प्रारंभ करने, बदलापुर विधानसभा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर व महराजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ व लेदुका का उच्चीकरण व स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी किए जाने, नगर पंचायत बदलापुर अंतर्गत नहर को पक्की किए जाने व सीवरेज एसटीपी प्लांट का निर्माण किए जाने, बाबूगंज और रामनगर में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण किए जाने, बदलापुर में सीओ का आवास, नव सृजित थाना तेजीबाजार के प्रभावी संचालन हेतु स्थायी भवन का निर्माण व मुंगराबादशाहपुर थाने का जिसका आधा अधूरा निर्माण करके छोड़ दिया गया है, उसे पूर्ण किए जाने की मांग को सदन के समक्ष रखा।

Related posts

सावधान !! 40 से अधिक बैंक ग्राहकों ने 4 दिन में गंवाए लाखों रुपये

starmedia news

Increasing Corruption In Western Railway Mumbai Division – Engineering Department

cradmin

दमन के रामसेतु बीच पर मर्सिडीज कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौत , कार चालक गिरफ्तार। 

cradmin

Leave a Comment