8.1 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातमनोरंजन

श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल द्वारा मनाया गया फाग महोत्सव ,20 से अधिक राजस्थानी कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

वापी में “फागोत्सव 2023” का भव्य कार्यक्रम संपन्न

कृष्ण मिश्र “गौतम”
स्टार मीडिया न्यूज, वापी ,
फागुन ” का महीना आते ही शुद्ध देशी राजस्थानी फाग का जुनून सर चढ़ कर बोलने लगता है। देश के विभिन्न कोनों में फाग महोत्सव का आयोजन बड़े जोर शोर से किया जाता है। गुजरात में भी राजस्थान ,हरियाणा और उत्तर भारत के लोगों की काफी संख्या में लोग रहते हैं। वलसाड जिले की नामी संस्था श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल के बैनर तले स्वामी नारायण गुरुकुल , सलवाव ,वापी में भव्य तरीके से फाग महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थानी होली हुडदंग शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध चंग धमाल , नृत्य , घूमर इत्यादि में राजस्थान से आए हुए 20 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दे कर पूरे कार्यक्रम में जोश भर दिया , लोग थिरकने पर मजबूर हो गए।राजस्थानी चंग धमाल में गोपाल सिंह बिसाऊ एंड पार्टी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।


अन्य कलाकारों में राजस्थान के नामी पुरुषोत्तम काका , हरीश नागोरी, गोपाल मारोठ, मनीष देवली , श्रेया पालीवाल समेत अन्य कलाकार शामिल रहे। बारिश के कारण थोड़ी परेशानी हुई लेकिन फाग का आनंद फीका नही पड़ा।


बता दें,पूरे देश में होली ( फाग) का त्योहार राजस्थान का एक ब्रांड बन गया है, वापी शहर में भी फाग महोत्सव की धूम मची है। फाग महोत्सव में सभी अतिथियों ने राजस्थानी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विविध मनोरंजन कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।


संस्था द्वारा आयोजित फाग महोत्सव में बोलते हुए आयोजक पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि फाग रंगों का त्योहार है क्योंकि सभी चाहते हैं कि हर किसी का जीवन रंगों से भर जाए ,इसलिए लोग बड़े ही जोश के साथ इस रंगों के त्योहार में शामिल होते हैं, इस से आपसी भाईचारा और एकता भी मजबूत होती है। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र महला, बाबूलाल कुमावत, शंकर शर्मा, सुभाष दायमा, गोरीशंकर शर्मा बताते हैं,की संस्था विगत वर्षो से इस कार्यक्रम का विशेष आयोजन करती रही है ,पूरे समाज के लोगों का साथ मिलता है। गुजरात के विकास में राजस्थानी समाज के लोगों ने अतुलनीय योगदान दिया है।
राजस्थान का इतिहास वीरता और वफादारी साथ ही सामाजिक एकता के लिए प्रसिद्ध है। जबकि राजस्थान को महाराणा प्रताप की वीरता और उनके लेफ्टिनेंट भामा शाह की वफादारी के लिए जाना जाता है, राजस्थान अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अपने लोगों के व्यापार कौशल के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है।

Related posts

राहुल इंटरनेशनल स्कूल में 10 दिवसीय खेल शिविर का शुभारंभ

starmedia news

डोर टू डोर संपर्क कर अभिभावकों को किया गया जागरूक

starmedia news

जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति सलाहकार समिति की हुई बैठक

starmedia news

Leave a Comment