11.8 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेशविविध

विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर धरमपुर के आंबातलाट में ‘उमिया वाचन कुटीर’ का उद्घाटन

प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित हर साहित्य नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है:- 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर धरमपुर के आंबातलाट में विधायक अरविंदभाई पटेल के फंड से व सोशियल ट्रस्ट वलसाड के सौजन्य से और रेनबो वारियर्स धरमपुर, ग्राम पंचायत, आंबातलाट तथा जय बजरंगबली युवक मंडल द्वारा संचालित उमिया वाचन कुटीर का उद्घाटन किया गया। इस पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें, अध्ययन के लिए पुस्तकें और कई अन्य पुस्तकों का संग्रह है।
इस लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और छात्रों को सारा साहित्य मुफ्त में मिलेगा। उन्हें किताबों की तलाश में कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा और पुस्तकालय के शांतिपूर्ण माहौल में ही पढ़ सकेंगे। इसके लिए बैठने की व्यवस्था के साथ कंम्प्यूटर की भी व्यवस्था की गई है। जिसके जरिए परीक्षा के फॉर्म फ्री में भरे जा सकते हैं। वहीं ग्रामीणों ने भी पुस्तकालय निर्माण में संस्थाओं का भरपूर सहयोग किया है।
शुभारंभ कार्यक्रम के साथ ही गांव के सेवानिवृत्त नागरिकों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। स्कूली बच्चों ने प्रार्थना व स्वागत गान प्रस्तुत किया और उनका अभिनंदन भी किया गया। सभी अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पुस्तक जीवन को सही दिशा में ले जाने और सफलता दिलाने में सक्षम है। आज के समय में गाँवों में भी शिक्षा की अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं, इसलिए उन्हें कड़ी मेहनत करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
व्यवस्थापकों ने उन लोगों से अनुरोध किया जो पुस्तकालय में पढ़ने का लाभ उठाना चाहते हैं या किसी भी तरह से मदद करना चाहते हैं, तो वे मोबाइल नंबर 9427120526 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अल्प समय में अवकाश के दिनों में पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी और छात्रों को उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा, उन्होंने परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी लोगों से कहा कि वे इसका लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर मोहनभाई पी. पटेल ने जीवन में पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह पुस्तकालय युवाओं और छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। साथ ही कार्यक्रम में उमिया सोशल ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोकभाई पटेल, सीमा शुल्क विभाग के मुख्य लेखा अधिकारी हितेशभाई आर पटेल, आंबातलाट की सरपंच श्रीमती नीरूबेन चौधरी, गांव के अग्रणी, सेवानिवृत्त अधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related posts

धरमपुर के मालनपाडा की मॉडल स्कूल में वायु सेना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। 

cradmin

डॉ मलय तिवारी के संपादन में मेंहदी रचे हाथ उत्कृष्ट साझा संकलन

starmedia news

 वलसाड जिला में पुरानी हो चुकी अंबावाड़ी के नवीनीकरण के लिए कृषि प्रायोगिक केंद्र-बागवानी विभाग ने की पहल

starmedia news

Leave a Comment