8.1 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज ने विश्व की सबसे बड़ी वैश्विक जलवायु घड़ी कार्यक्रम में भाग लिया 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड /वापी। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर, श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज ने विश्व की सबसे बड़ी वैश्विक जलवायु घड़ी कार्यक्रम में भाग लिया और वैश्विक जलवायु घड़ी प्राप्त की।
एनर्जी स्वराज फाउंडेशन और नीति आयोग, अटल, ए.आई.सी.टी.ई और सीएसआईआर के सहयोग से विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यार्थीयों को जागृति करने के लिए तथा G20 थीम पर “वसुधैवकुटुम्बकम” (एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य) के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्य ने उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत की है जो छात्रों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसलिए G20 के डिजास्टर रिस्क रिडक्शन: मेकिंग सस्टेनेबल ए वे ऑफ लाइफ एक्टिविटी के अनुरूप, श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया ने दुनिया के सबसे बड़े ग्लोबल क्लाइमेट क्लॉक इवेंट में सफलतापूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन परिसर के शैक्षणिक निदेशक डॉ. शैलेश वी. लुहार के साथ ही प्राचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े व पूरे कार्यक्रम का संचालन समन्वयक सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कॉलेज के सभी छात्रों और सभी स्टाफ सदस्यों ने ऊर्जा साक्षरता प्रशिक्षण किया और 500 लोगों को ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूक किया जिसके कारण कॉलेज को स्वराज फाउंडेशन से ग्लोबल क्लाइमेट क्लॉक प्राप्त हुआ।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले अप्रत्याशित परिवर्तनों और नुकसान के बारे में जागरूक करना और पर्यावरण को बचाने के लिए अधिकतम प्रयास करना था। वैश्विक जलवायु घड़ी डॉ. चेतनसिंह सोलंकी जो ऊर्जा साक्षरता प्रशिक्षण के संस्थापक हैं और यह घड़ी उनके द्वारा डिजाइन की गई है, जिनका मानना ​​है कि ऊर्जा साक्षरता ऊर्जा संरक्षण की दिशा में पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है।
ग्लोबल क्लाइमेट क्लॉक के अलग-अलग हिस्सों को इकट्ठा करके वह घड़ी शुरू की गई, जिससे पता चलता है कि अप्रत्याशित जलवायु परिवर्तन के लिए अब 6 साल, 90 दिन और 1 घंटा बाकी है। इस समय सीमा के बाद पर्यावरण के खराब परिणामों को बदला नहीं जा सकता इसलिए हम इस ग्लोबल क्लाइमेट क्लॉक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर अपना नैतिक कर्तव्य पूरा करें।
इस आयोजन के लिए श्री स्वामीनारायण संस्थान के संस्थापक परम पूज्य पुराणी स्वामी केशवचरणदासजी, प्रबंध ट्रस्टी परम पूज्य पुराणिकपिलजीवनदासजी, परम पूज्य रामास्वामीजी, ट्रस्टी श्री. बाबूभाई सोडवडिया, ट्रस्टी, कैंपस एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शैलेशलुहार, परिसर निदेशक श्री. हितेन बी उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़ व समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

Related posts

कमलेश यादव ने की भोला यादव के सामाजिक कार्यों की सराहना

starmedia news

वापी में सीएनजी पंप पर इको कार की टांकी में गैस भराते वक्त हुआ विस्फोट, कार से उतर जाने के कारण जनहानि टली

starmedia news

मेधावी छात्रा संजीता का हुआ सम्मान

starmedia news

Leave a Comment