8.1 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला में 75 अमृत सरोवर संचालन के मुद्दे पर सरपंच व तलाटी के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया

अमृत ​​सरोवर में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिलान्यास, वृक्षारोपण एवं ध्वजारोहण की जानकारी दी गई:-
जल संचय के साथ सौन्दर्यीकरण के रूप में पेवर ब्लॉक, सोलार लाइट, बेंच, स्टोन पिचिंग, बच्चों के लिए 2 खेल के मैदान और सड़क कार्यों के लिए जानकारी दी गई:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मिशन अमृत सरोवर के निर्माण एवं कायाकल्प के माध्यम से भावी पीढ़ी को जल सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को प्रति जिला कुल 75 अमृत सरोवर आयोजित करने का आह्वान किया था। जिसके तहत वलसाड जिले में कुल 75 अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई है।
“आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत जिला में कुल 75 अमृत सरोवरों की साज-सज्जा एवं उसके उद्देश्यों के प्रति जागरूकता पैदा करने व सहभागिता बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर वलसाड सिविल अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य शाखा के सभाकक्ष में
सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में दमनगंगा नहर विशाखा विभाग क्रमांक-1 वापी-वलसाड के कार्यपालक अभियंता, मनरेगा के उप जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं सरोढ ग्राम पंचायत के वहीवटदार द्वारा अमृत सरोवर के उद्देश्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और मार्गदर्शन किया गया।
 आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत सरोवर के स्थल पर स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस की गतिविधियों जैसे शिलान्यास, वृक्षारोपण एवं ध्वजारोहण में निर्वाचित प्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, युवाओं एवं स्कूली बच्चों को एक सामुदायिक कार्यक्रम में सहभागी कर स्वतंत्रता सेनानियों या उनके परिवार के सदस्यों तथा शहीदों के परिवार और स्थानीय पंचायत के सबसे वरिष्ठ नागरिक को ऐसे सभी आयोजनों में गर्व का स्थान देने के लिए सूचित किया गया।
अमृत ​​सरोवर का उद्देश्य जल संचयन में लोगों की भागीदारी के साथ-साथ समुदाय की सामूहिक भावना को जागृत करना है। अमृत ​​सरोवर स्थल पर सौंदर्यीकरण के तहत मंच के चारों ओर पेवर ब्लॉक लगाने के अलावा सोलार लाइट, बेंच, पत्थर पिचिंग, बच्चों के खेल क्षेत्र और सड़क विकास सहित कार्यों की योजना के बारे में सभी उपस्थित लोगों को बताया गया। इस संगोष्ठी में समस्त पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत स्तर के अधिकारी एवं संबंधित लाइन विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं तालुका स्तर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

वसई ब्रांच ऑफ डब्लूआईआरसी ऑफ आईसीएआई के अध्यक्ष बने अमित अग्रवाल

starmedia news

 धरमपुर के विल्सन हिल पर आयोजित मैराथन में दक्षिण गुजरात और केन्या के धावकों ने भाग लिया। 

cradmin

जौनपुर के युवा पत्रकार प्रमोद पांडे सम्मानित

starmedia news

Leave a Comment