27.9 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

पर्यटकों के लिए वलसाड से एक और नई बस सेवा की शुरुआत की गई

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। गुजरात सरकार के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए जिला प्राधिकरण के मार्गदर्शन में एसटी निगम वलसाड द्वारा विभागीय निदेशक एन एस पटेल के मार्गदर्शन में वलसाड डिपो से 9 जुलाई से पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए वलसाड से सुलिया डूंगर तक बस शुरू की गई है , जिसे भारी प्रतिसाद मिल रहा है और वलसाड से सुथारपाड़ा होते हुए पारडी, नानापोढ़ा, पांडवकुंड, चावशाला चेक डैम से होकर सुथारपाड़ा तक एक और नया रूट शुरू किया गया है। जो रविवार, 16 जुलाई से एक और नई बस सेवा शुरू की गई है। जो इस बस को वलसाड के विधायक भरतभाई पटेल ने वलसाड बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
इसके अलावा, वापी डिपो से वापी-सुलिया डूंगर तक एक अतिरिक्त बस पारडी नानापोंधा धरमपुर बायपास से पिपरोल वैली वैल्यू, विल्सन हिल, शंकर धोध, मोटी कोरवड, सुलिया डूंगर तक आज एक नई बस की सेवा शुरू की गई है। इस मौके पर एसटी मंडल निदेशक एनएस पटेल, डीटीओ स्नेहल पटेल, वलसाड डिपो मैनेजर अनिल अटारा मौजूद रहे।

Related posts

यदि ग्राहक खरीदारी करते समय बिल प्राप्त कर अपलोड कर दे तो यह देश के विकास में एक बड़ा कदम कहा जाएगा:- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

starmedia news

The Most Prestigious Dadasaheb Phalke International Film Festival Is All Set To Make Its Debut In South

cradmin

श्री राम शोभा यात्रा में भगवामय हुआ वापी , उमड़ा जनसैलाब

starmedia news

Leave a Comment