
वलसाड में प्रदेश कार्यकारिणी और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा:-

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। देश भर में उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए संघर्ष करने वाली अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी एवं उड़ान कार्यक्रम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जेठाभाई पटेल की अध्यक्षता व राष्ट्रीय प्रमुख हरिशंकर शुक्ला की विशेष उपस्थिति में माँ देवी शक्ति धाम अंबाजी में संपन्न हुआ।
जिसमें वलसाड से प्रदेश उपाध्यक्ष विजयकुमार गोयल, शहर महामंत्री डॉ. नीलकंठ सापरिया एवं उपाध्यक्ष मुकेशभाई ओझा (वलसाड तालुका रिटेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष) आदि उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम में विजय गोयल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं डॉ. नीलकंठ सापरिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्ला जी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश भर में संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन ग्राहकों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश भर में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कार्य करने का आह्वान किया।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भरतभाई पटेल, गांधीनगर जिला अध्यक्ष राजेशभाई पटेल एवं कंज्यूमर अफेर रिसर्च एण्ड एजुकेशन सेंटर गुजरात प्रमुख प्रीतिबेन पंड्या ने सभी को उपभोक्ता संरक्षण के नियमों और संचालन के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल एवं प्रदेश अध्यक्ष जेठाभाई पटेल ने अगली कार्यकारिणी की बैठक एवं प्रशिक्षण शिविर वलसाड में आयोजित करने का अनुरोध किया।