27.4 C
New York
Wednesday, May 22, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

मोगरावाड़ी और अब्रामा में तेंदुआ को लेकर भय का माहौल

बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को पालिका सदस्यों ने की जल्द रिपेयरिंग करने की मांग:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड के मोगरावाड़ी व अब्रामा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तेंदुआ की वजह से भय का माहौल है। इसके बावजूद कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट टेक्निकल खामी की वजह से बंद पड़े हैं। जिसको लेकर पालिका व वार्ड के पूर्व सदस्यों द्वारा तत्काल स्ट्रीट लाइट को रिपेयरिंग कर चालू करने की मांग की गई है। वलसाड पालिका के हद में आने वाले क्षेत्र मोगरावाड़ी व अब्रामा के क्षेत्र में औरंगानदी तथा चार तालाब वाला क्षेत्र होने की वजह से यहां पर तेंदुआ आने के कारण लोगों को भय सता रहा है। इस क्षेत्र में मरम्मत के अभाव में बहुत से स्ट्रीट लाइट बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से यहां अंधेरा पसरा रहता है और लोगों में भय का माहौल है।
वार्ड नंबर – 3 व वार्ड नंबर – 11 के लागू विस्तार जोन में आफिस, तुलसीवन, साइपार्क के रोड के फुटपाथों पर बहुत सी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। स्ट्रीट लाइट बंद होने की वजह से कोई भी व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो सकता है। कोई भी व्यक्ति दुर्घटना का शिकार न हो और मानसून को ध्यान में रखते हुए पालिका के पूर्व सदस्य गिरीशभाई देसाई, जाकिर पठान, संजय चौहाण, महेंद्र वाडीवाला, विजय पटेल महेमुदा राणा तथा कमला ठाकोर ने सीओ कोमलबेन को लिखित शिकायत कर टेक्निकल खराबी के कारण बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को तुरंत चालू करने की मांग की है।

Related posts

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने किया बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण

starmedia news

दमन-वापी के पारसी समुदाय के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण रहा

starmedia news

 गांधी निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में वलसाड सिटी पुलिस द्वारा गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

starmedia news

Leave a Comment