18 C
New York
Wednesday, May 8, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमगुजरातप्रदेश

पारडी में 181 अभयम टीम ने एक शराबी को सबक सिखाया 

शराबी पति ने पत्नी को निकाला था घर से आधी रात को, कानूनी कार्रवाई की डर से पति-पत्नी में हुई सुलह:- 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड जिले के पारडी तालुका के पास के एक गांव में रहने वाली 39 वर्षीय मनीषा पटेल (बदला हुआ नाम) ने 181 अभयम महिला हेल्पलाइन पर फोन करके बताया कि शराबी पति ने झगड़ा करके उसे घर से निकाल दिया है। तो वलसाड 181 अभयम महिला हेल्पलाइन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि मनीषाबेन ने लवमैरेज की थी। इस शादी से उनका एक बेटा है जो फिलहाल 10वीं में पढ़ रहा है। उनकी एक छोटी बेटी भी पढ़ रही है। मनीषाबेन खुद कंपनी में वर्कर के तौर पर काम करती हैं। जबकि पति राजेश पटेल (बदला हुआ नाम) चौकीदारी का काम करता है। वह नशे का आदी होने के कारण वह छोटी-छोटी बातों पर बेवजह झगड़ा करता था और अपनी पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था तथा सबके सामने अपमानित करता था। आधी रात को शराब के नशे में झगड़ा कर पत्नी मनीषा को घर से निकाल दिया। इस संबंध में 181 अभयम की टीम ने उनके पति राजेश की काउंसलिंग की और उन्हें उनकी गलती का एहसास कराया, और कानूनी चेतावनी दी तथा मनीषाबेन को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया। इसके बाद शराबी पति ने आश्वासन दिया कि वह सुधर जाएगा और किसी को परेशान नहीं करेगा, और अंत में एक सुखद समझौता हुआ। वहीं मनीषाबेन ने अभयम की टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने और न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।

Related posts

सरीगाम लक्ष्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सरीगाम जीटीयू के छात्रों को सम्मानित किया गया

starmedia news

Maharashtra State Hindi Sahitya Academy Presents Hindi Sahityakar Award – Mithilesh Mishra

cradmin

गैस कनेक्शन के निरीक्षण के नाम पर खुली लूट,  मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई शिकायत

starmedia news

Leave a Comment