15 C
New York
Friday, May 17, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड के पारडीसांठपोर ग्राम पंचायत में कई विकास कार्यों का लोकार्पण जिला विकास अधिकारी मनीष गुरूवानी के हाथों किया गया

लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और प्रार्थना से की गई:-

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

वलसाड । वलसाड शहर के नजदीक स्थित पारडीशांठपोर ग्राम पंचायत के क्षेत्र में कई विकास कार्यों का लोकार्पण जिला विकास अधिकारी मनीष गुरूवानी के हाथों किया गया। जिला विकास अधिकारी मनीष गुरूवानी ने नल से जल योजना, शेठियानगर में आंगनबाड़ी, अकस्मात-चेतावनी सायरन, सीसीटीवी कैमरा व घनकचरा टैक्ट्रर-टेलर का लोकार्पण किया। इस मौके पर वलसाड जिला विकास अधिकारी मनीष गुरूवानी सहित ग्राम पंचायत के सरपंच धर्मेश भोलाभाई पटेल, तलाटी कम मंत्री दिव्येश दोडिया, नगरपालिका के पूर्व विपक्ष नेता गिरीशभाई देसाई, तालुका विकास अधिकारी, तालुका इंजीनियर सहित ग्राम पंचायत के सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
पारडीसांठपोर ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के पूर्ण होने के बाद गुरुवार 29 जून को लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नल से जल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगभग 2 हजार से ज्यादा घरों में नल कनेक्शन लगाकर घर-घर में पीने का पानी पहुंचाने का काम किया गया है। जहां सभी राज्यों में ग्लोबल वार्निंग के असर के कारण पानी की किल्लत महसूस की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत द्वारा पानी बचाने के लिए तमाम अपार्टमेंटों में से बरसात का पानी संग्रह करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत के सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और बारिश के दौरान बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चेतावनी सायरन लगाया गया है, यह सायरन बाढ़ आने से पहले ही ग्रामीण जनों को सचेत करेगा, जिससे बाढ़ के दौरान लोगों का ज्यादा नुकसान न हो। इसके अलावा अब घनकचरा टैक्ट्रर-टेलर से क्षेत्रों की साफ-सफाई में गति मिलेगी।

Related posts

मासूम बच्ची का अपहरण करने वाला बिहार से गिरफ्तार, आचोले पुलिस की सक्रियता से मिली कामयाबी

starmedia news

वलसाड के उंटडी गांव में महिलाओं द्वारा संचालित सैनिटरी पैड उत्पादन केंद्र का शुभारंभ 

starmedia news

मड़ियाहूं पुलिस का अजब कारनामा, चोरी के आरोपी को बनाया गांजा तस्कर

starmedia news

Leave a Comment