15.4 C
New York
Thursday, May 16, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्रराजनीति

महाराष्ट्र में बीजेपी का खेल , एनसीपी के अजीत पवार बने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
मुंबई। अजित पवार के देवगिरी बंगले पर आज सुबह से विधायकों की बैठक चल रही थी। इस मुलाकात के बाद अजित पवार राजभवन में दाखिल हो गए। जहां पर उन्होंने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली और शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजभवन में मौजूद रहे। एक तरफ से देखा जाए तो महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी भूचाल आने वाला है। अजित पवार ने कुछ दिन पहले मांग की थी कि मुझे विपक्षी दल के नेता की जिम्मेदारी से मुक्त कर पार्टी संगठन की जिम्मेदारी दी जाए। इसके बाद अजित पवार ने ये बड़ा फैसला ले लिया।
वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल भी राजभवन में मंत्रीपद की शपथ ली। इसके अलावा धनंजय मुंडे, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रीफ, धर्मराव अतराम, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे, अनिल पाटिल सहित कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली।
सबसे बड़ी दिलचस्प बात यह है कि  एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल भी राजभवन में मौजूद रहे।
पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कई तरह की राजनीतिक घटनाएं हो रही हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे की आलोचना कर रहे हैं। अब कहा जा रहा है महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक भूकंप आने वाला है। कहा जा रहा है कि अजित पवार के पास 40 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

Related posts

मनपा आयुक्त का इकबाल सिंह चहल का अजब कार्यभार, अतिरिक्त आयुक्त का प्रभार सह आयुक्त को सौंपा

starmedia news

 जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में वापी जीआईडीसी की ह्यूबर कंपनी में किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन

starmedia news

सुनील शर्मा को “बेस्ट जर्नलिस्ट सीआईए वर्ल्ड अवार्ड्स” से नवाजा गया 

starmedia news

Leave a Comment