15.2 C
New York
Wednesday, May 15, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातज्वलंत मुद्देप्रदेश

वलसाड के सारंगपुर व पीठा गांव को जोड़ने वाले पुल पर हुए गड्ढों से आवागमन ठप, लोगों में है भारी नाराजगी

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड । वलसाड तालुका के सारंगपुर गांव व पीठा गांव को जोड़ने वाली औरंगा नदी का पुल बरसाती पानी के बहाव के कारण पुल पर बड़े-बड़े गड्ढें हो गए हैं। जिसके कारण 15 से ज्यादा गांवो में रहने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वलसाड जिला में हुए भारी बरसात के कारण जिला के लगभग सभी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढें हो गए हैं। वहीं वलसाड तालुका के सारंगपुर गांव व पीठा गांव को जोड़ने वाली औरंगा नदी का पुल भारी बरसात के कारण डूब गया था और पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी उतरने के बाद अब उस पुल पर बड़े-बड़े गड्ढें हो गए हैं। वहीं पुल पर बने पक्की सड़क का हिस्सा लगभग धुल सा गया है। जिसकी वजह से 15 गांवों में रहने वाले तथा इस पुल का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर नौकरी पर जाने वाले और विद्यालय में जाने वाले विद्यार्थी तथा हास्पिटल में इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को इस जर्जरित (पुल) सड़क पर से जाने में उन्हें बहुत ही तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इसके अलावा इस मार्ग से वलसाड, खेरगाम और चीखली तालुका के नौकरीपेशा लोग काम करने के लिए दमण, सिलवास व वापी तक जाते हैं। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है। जिससे लोगों में भारी नाराजगी देखा जा सकता है।

Related posts

पुलिस अधीक्षक ने दो थाना प्रभारियों को किया लाइन हाजिर

starmedia news

दमन पुलिस की मुस्तैदी ,2 गुमशुदा नाबालिगों को बिहार से सुरक्षित ला परिवार को सौंपा

starmedia news

Jeet Kumar And Hemangini Patadia Join Hands To Produce Film Ulte

cradmin

Leave a Comment