18 C
New York
Tuesday, May 14, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

नहीं थम रही है , प्रदूषण करने वाली कंपनियों की मनमानी

बरसात की आड़ में छोड़ा जा रहा है  रसायन युक्त पानी , जीपीसीबी के कानों पर नही रेंग रही जूं:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
उमरगांव। उमरगांव तालुका के सरीगांव जीआईडीसी केमिकल जोन में स्थित पंपिंग स्टेशन के पास वाले चेंबर से कलर युक्त पानी अतिप्रवाह हो कर खुले खेतों और सड़कों पर जा रहा है। केमिकल , कलर युक्त पानी से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है तो इसका जिम्मेदार कौन ? अगर ऐसे ही बारिश के नाम पर प्रदूषित कलर युक्त पानी खेती वाडी और नालों में  प्रवाहित होता रहा तो पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचेगा साथ ही खेत भी बंजर हो जायेंगे। आस पास के सभी पीने के पानी के नल भी खराब हो रहे हैं, कहीं कहीं नलों से केमिकल युक्त पानी निकलने की खबर आ चुकी हैं। जो की स्थानीय लोगों के लिए खतरे की घंटी है ।
बड़ा सवाल है कि खुले में बहने वाले कलर युक्त पानी को अगर पशु पक्षी पीते है तो उन्हें  जीवन से हाथ धोना पड़ सकता है , इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ? देखना यह है कि इस विषय पर मूकदर्शक बनी जीपीसीबी के अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है ?

Related posts

वलसाड जिले में 19 मई तक हथियार बंदी की घोषणा

starmedia news

बदलते परिवेश में भी पुस्तकों का विशेष महत्व–देवेंद्र फडणवीस

starmedia news

वलसाड के पारडीसांठपोर ग्राम पंचायत में कई विकास कार्यों का लोकार्पण जिला विकास अधिकारी मनीष गुरूवानी के हाथों किया गया

starmedia news

Leave a Comment