9.7 C
New York
Sunday, May 12, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमप्रदेशमहाराष्ट्र

हत्या के आरोपियों को महज 2 घंटे में गिरफ्तार कर मालवनी पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही

स्टार मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, 
मुंबई। मालाड के मालवनी पुलिस के हद में  अंबुजवाडी में एजाज खान नामक व्यक्ति की हत्या उसके ही पड़ोस में रहने वाले लोगों ने की।
   पुराने किसी बात पर आपसी रंजिश में आरोपियों ने मृतक एजाज अब्दुल बशर शेख नामक शख्स  के साथ बेदम मार पीट की , जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
  मालवनी पुलिस के अनुसार , उक्त अपराध में आरोपी के संबंध में पूछताछ करने पर स्थानीय निवासियों ने आरोपियों के दहशत के कारण कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।
अंततः मामले की गंभीरता को देखते हुए , पुलिस ने स्वयं संज्ञान ले कर गहन पूछताछ की , तो मामला सामने आया जिसमें मुख्य 4 आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
1) साबिर बाबू अंसारी उम्र 48 वर्ष,  2) अकबर अमीन हसन अंसारी ,उम्र 42 वर्ष,  3) रेशमा मंसूद सैयद उर्फ ​​सिटी उम्र 30 वर्ष 4) यास्मीन तौहीन खान उम्र 31 वर्ष है।
सभी आरोपियों के खिलाफ मालवनी पुलिस स्टेशन में गु. क. 1134 / 2023 में  धारा 302, 324, 323, 114, 141 143, 144, 147, 148, 149 भादवि. के तहत आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उक्त आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया और उन्हें 5 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
उक्त अपराध की जांच में संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री सत्यनारायण चौधरी, अपर पुलिस आयुक्त श्री राजीव जैन उत्तर प्रादेशिक विभाग मुंबई, श्री अजय कुमार बंसल मा. पुलिस उपायुक्त परिमंडल 11, मुंबई,
श्री शैलेन्द्र धिवार मा. सहा. पुलिस आयुक्त, मालवणी विभाग के मार्गदर्शन में, मालवणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, चिमाजी आढाव, पुलिस निरीक्षक हिंगमिरे, पुलिस निरीक्षक बैनवाड, पुलिस निरीक्षक बिले, पुलिस निरीक्षक जाधव, अपराध जांच विभाग के सपोनि जगताप, पोउपनि वत्रे व टीम और गुंडा विरोधी पथक के सपोनि सालुंखे और टीम के साथ-साथ पुलिस स्टेशन के सपोनि भोकरे, सपोनि मुलाणी, पोउपनि गायकवाड़ ने अथक परिश्रम कर मामले को सुलझाया।

Related posts

बिहार बीजेपी प्रेसिडेंट सम्राट चौधरी का कृपाशंकर सिंह ने किया स्वागत,

starmedia news

जौनपुर में युवक का दिनदहाड़े मर्डर, बदमाशों ने बीच सड़क पर मारी गोली,

starmedia news

जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित हुए अनिल गलगली

starmedia news

Leave a Comment