कृष्ण मिश्र” गौतम ”
स्टार मीडिया न्यूज,
वापी । नरेंद्र मोदी नित केंद्र सरकार अपनी एक महत्वपूर्ण पहल के तहत राज्य सरकारों के सहयोग से ग्राहकों द्वारा अपनी समस्त खरीद का इनवॉयस/बिल मांगने के चलन को बढ़ावा देने के लिए *‘मेरा बिल मेरा अधिकार’* के नाम से एक ‘इनवॉयस प्रोत्साहन योजना’ शुरू करने जा रही है। गुजरात के वलसाड तालुका स्थित वापी जीआईडीसी के समीप फॉर्च्यून शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुभारंभ किया जाएगा। प्रदेश के हेवीवेट (वित्त , पेट्रो और ऊर्जा) मंत्री कनुभाई देसाई की विशेष उपस्थिति रहेगी। गुजरात सरकार के राज्य कर विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इस नई योजना के बारे में लोगों की अवगत कराया जायेगा।
बता दें , इस योजना का उद्देश्य आम जनता के व्यवहार में आमूलचूल बदलाव लाना है, ताकि वे समस्त विक्रेताओं से ‘बिल मांगने’ को अपना अधिकार और हक मानना शुरू कर दें।