8 C
New York
Saturday, May 11, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वापी के अनुप पेंट्स कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाया

वापी जीआईडीसी की कंपनियों में बार बार आग लगने की घटना से दहशत में है लोग:- 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। वलसाड जिला के वापी जीआईडीसी के थर्ड फेज में स्थित 40 शेड में कलर बनाने वाली अनुप पेंट्स कंपनी में मंगलवार के दिन दोपहर के समय  भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कंपनी में काम करने वाले कामगारों में भाग-दौड़ मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 टीमें घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे। आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि फायर विभाग को मेजर कॉल घोषित करना पड़ा। कंपनी में केमिकल्स होने की वजह से आग और विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना को लेकर वापी जीआईडीसी थर्ड फेज में स्थित अन्य कंपनियों के कामगार भी मदद करने के लिए दौड़ पड़े। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जीआईडीसी पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई थी। इस कलर बनाने वाली कंपनी में आग इतनी भीषण लगी थी कि इसका धुंआ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 7 टीमों को बहुत ही मशक्कत करना पड़ा। इस आग पर काबू पाने के लिए लगभग 100 फॉग ड्रमों का उपयोग किया गया। वहीं इस भीषण आग में कंपनी में तैयार किए गए और गोडाउन में रखे गए कलर का जखीरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जबकि इस आग की घटना में एक कामगार सामान्य रूप से जख्मी हो गया। आग पर काबू पाने के लिए लगभग 200 लीटर फॉग केमिकल का उपयोग किया गया। लगभग 3-4 घंटे तक बहुत मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाया। वहीं कलर बनाने वाली इस अनुप पेंट्स कंपनी में आग कैसे लगी, अभी तक पता नहीं चल पाया है। परंतु स्थानीय लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा है कि वापी के जीआईडीसी की कंपनियों में बार बार आग क्यों लग जाती है ? जबकि कंपनियों में बार बार आग लगने की घटनाओं से लोग दहशत में है।

Related posts

वलसाड जिले में गुजरात फायर एक्ट के तहत बिना एनओसी के कई दुकानें ,बैंक इत्यादि किए गए सील

cradmin

 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रूदेय चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया गया राहत अभियान

starmedia news

वलसाड जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे की उपस्थिति में जिला स्तरीय “श्री अन्न” (बाजरा) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

starmedia news

Leave a Comment