स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी। श्री स्वामीनारायण गुरुकुल सलवाव के सहयोग से वापी चला में माँ जन्म चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा के कार्यो हेतु “रास रसिया” नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। आयोजकों और खेलैयो द्वारा माताजी के धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आराधना और गरबा का आनंद लिया जा रहा है।
श्री स्वामीनारायण गुरुकुल, सलवाव और माँ जन्म चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “रास रसिया” के नाम से चला स्थित मुक्तानंद मार्ग, वापी में नवरात्रि महोत्सव – 2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुंबई के प्रसिद्ध गरबा गायक प्रेम भारतीय और उनकी टीम अपनी प्रस्तुति से इस उत्सव में रंग भर रहे है।
नौ दिनों तक भक्ति भाव से माताजी की पूजा की जाएगी, और इन नौ दिनों में विभिन्न नामी – गामी कलाकार और समान्नित हस्तिया नवरात्री के इस शुभ अवसर पर रास रसिया 2023 में भाग लेंगे और उपस्थित लोगों से रूबरू होंगे, जिनकी उपस्थिति से रास रसिया नवरात्रि में आये सभी रोमांचित हो उठेंगे।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रास रसिया 2023 नवरात्रि में आयोजकों द्वारा ऑन ग्राउंड मेडिकल सुविधा के साथ एमर्जेंसी एंबुलेंस, विमा कवच, सिक्युरिटी गार्ड्स, फायर से निपट ने के इंतजाम जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध की गयी है।