19.7 C
New York
Tuesday, May 14, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

नवसारी के 14 युवाओं ने मातृभूमि की ऋणस्वीकार के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

स्टार मीडिया न्यूज, 
रविंद्र अग्रवाल 
नवसारी। राष्ट्र की एकता और अखंडता को उजागर करने और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी भव्य आयोजन दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया गया था। जिसमें नेहरू युवा केंद्र-नवसारी जिला के 14 प्रतिनिधियों का चयन किया गया। जिन्होंने राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर नवसारी जिले का प्रतिनिधित्व किया। आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत ‘अमृत कलश यात्रा’ का भव्य उत्सव मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी थे। इस कार्यक्रम में पूरे भारत के हर गांव से मिट्टी एकत्रित की गई। इस मिट्टी का कर्ज चुकाने और वीर के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री ने उनके माथे पर तिलक लगाया। इस कार्यक्रम में भारत के हर प्रांत के लोगों ने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। वहीं नवसारी के 14 युवाओं ने भी राज्य व जिला स्तर पर नवसारी का प्रतिनिधित्व किया। जिला युवा अधिकारी वर्षा रोघा के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र-नवसारी के प्रतिनिधि के रूप में निमेश गड्डम, जीनल कानानी, समीरखा पठान, कबीर गिरी, उमंग देसाई, राकेश भाई पटेल आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Related posts

सूरत जिला प्रभारी व वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में सूरत जिला आयोजन मंडली की हुई समीक्षा बैठक 

starmedia news

वलसाड में 2.20 लाख रूपये की चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी की दूसरी बार जमानत याचिका खारिज

starmedia news

संकटकाल में भी पेपर उत्पादन में वलसाड जिला सर्वोत्कृष्ट – IPPTA

cradmin

Leave a Comment