16.4 C
New York
Sunday, May 19, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

जिला पंचायत अध्यक्ष मनहरभाई पटेल की अध्यक्षता में पंचगव्य शिविर का आयोजन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड।  वलसाड जिला के पारडी तालुका के उमरसाडी देसाईवाड गांव में मोहनेश्वर महादेव मंदिर के सामने कामधेनु चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वलसाड जिला पंचायत अध्यक्ष मनहरभाई पटेल की अध्यक्षता में गौशाला के स्वावलंबन हेतु पंचगव्य उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुजरात विधानसभा के उप सचिव डाॅ. हर्षिलकुमार पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष मनहर भाई पटेल ने पंचगव्य के महत्व एवं वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता पर बल दिया। उप सचिव डाॅ. हर्षिलभाई पटेल ने इस शिविर के आयोजन के लिए आयोजकों और भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को बधाई दी। वलसाड जिला भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष शशिकांतभाई पटेल ने सभी को गाय आधारित खेती और उत्पादों के बारे में जानकारी दी। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में पंचगव्यसिद्ध ठाकोरभाई डी. पटेल, कामधेनु चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीपभाई डी. देसाई, धरमपुर के शेरीमाल गांव की गोपी गौशाला के विट्ठलभाई एम. गरासिया द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित प्रशिक्षुओं को पंचगव्य उत्पादन पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया।

Related posts

संसद में सत्ता पक्ष का गतिरोध विपक्ष जैसी भूमिका:-मंगलेश्वर ( मुन्ना) त्रिपाठी

starmedia news

जननायक कर्पुरी ठाकुर के पदाधिकारियों की शिष्टाचार मुलाकात

starmedia news

वलसाड धरमपुर रोड पर गिरा पेड़, नीचे दबे दो बाइक, यातायात जाम

starmedia news

Leave a Comment