23.5 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsखेलगुजरातप्रदेश

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी का किया गया आयोजन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। वापी के चणोद कॉलोनी स्थित केशवजी भारमल सुमेरिया एवं नटराज प्रोफेशनल साइंसेज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एन.एस.एस.) के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही समाज के लोगों ने इस निर्णय के साथ समूह बनाने का संकल्प भी लिया कि वे भारत के विकास के लिए देश के एक जागरूक नागरिक के रूप में समूह के रूप में हर विकास योजना में सहयोग करेंगे। यह कार्यक्रम का आयोजन प्रोग्राम आफीसर डाॅ. खुशबू बी. देसाई द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती सुवर्णा बेंडाले, कुं. अल्पना मिश्रा एवं रोहित सिंह ने सहयोग किया। साथ ही सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ऑनलाइन क्विज का एन.एस.एस. टीम द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारत से लगभग 275 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रकार सम्पूर्ण कार्यक्रम सफल रहा और कॉलेज की आचार्य डाॅ. पूनम बी. चौहान ने सभी स्वयंसेवकों के साथ-साथ कार्यक्रम अधिकारियों और कर्मचारी मित्रों का भी आभार व्यक्त किया और देश के विकास के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

Related posts

वापी में बह रही है भागवत कथा की रसधार

cradmin

श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज ने विश्व की सबसे बड़ी वैश्विक जलवायु घड़ी कार्यक्रम में भाग लिया 

starmedia news

वलसाड कृषि शाखा द्वारा भगोद व दिवेद गांव के 65 किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया

starmedia news

Leave a Comment