16.4 C
New York
Sunday, May 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला में 6 स्थानों पर 24 एवं 25 नवंबर को होगा रवि कृषि महोत्सव-2023 का आयोजन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। वलसाड जिला में रवि कृषि महोत्सव-2023 का आयोजन 24 और 25 नवंबर को प्रत्येक तालुका के कुल 6 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। वलसाड तालुका में चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर हॉल, पारडी पारनेरा, पारडी तालुका में मोरारजी देसाई सभागार, नगरपालिका हॉल, वापी तालुका में श्री कच्छी भानुशाली मित्रमंडल हॉल लवाछा, उमरगाम तालुका में सांस्कृतिक भवन धोडीपाड़ा, धरमपुर तालुका में वनराज आर्ट्स कॉमर्स कॉलेज के पीछे ग्राउंड लाल डूंगरी बामती और कपराडा तालुका का रवि कृषि महोत्सव सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा। रवि कृषि महोत्सव-2023 में 24 नवंबर को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक मुख्यमंत्री किसानों को लाइव मार्गदर्शन देंगे। सफल प्राकृतिक खेती के लिए किसानों के खेतों का दौरा किया जाएगा, 6 स्थानों पर पशुपालन शिविर लगेंगे, कृषि एवं सेवा सेतु के स्टाल लगाए जाएंगे और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों का मार्गदर्शन किया जाएगा।

Related posts

शनिवार को वलसाड की पढ़ने वाली जनता को आधुनिक पुस्तकालय का मिलेगा अमूल्य उपहार, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई शाम 5 बजे करेंगे शुभारंभ

starmedia news

Launch of The Colonial Palate with Kriti Sanon

cradmin

CM एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका ! शिवसेना के उपविभाग प्रमुख की हुई हत्या

starmedia news

Leave a Comment