17.9 C
New York
Saturday, Sep 14, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला में 6 स्थानों पर 24 एवं 25 नवंबर को होगा रवि कृषि महोत्सव-2023 का आयोजन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। वलसाड जिला में रवि कृषि महोत्सव-2023 का आयोजन 24 और 25 नवंबर को प्रत्येक तालुका के कुल 6 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। वलसाड तालुका में चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर हॉल, पारडी पारनेरा, पारडी तालुका में मोरारजी देसाई सभागार, नगरपालिका हॉल, वापी तालुका में श्री कच्छी भानुशाली मित्रमंडल हॉल लवाछा, उमरगाम तालुका में सांस्कृतिक भवन धोडीपाड़ा, धरमपुर तालुका में वनराज आर्ट्स कॉमर्स कॉलेज के पीछे ग्राउंड लाल डूंगरी बामती और कपराडा तालुका का रवि कृषि महोत्सव सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा। रवि कृषि महोत्सव-2023 में 24 नवंबर को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक मुख्यमंत्री किसानों को लाइव मार्गदर्शन देंगे। सफल प्राकृतिक खेती के लिए किसानों के खेतों का दौरा किया जाएगा, 6 स्थानों पर पशुपालन शिविर लगेंगे, कृषि एवं सेवा सेतु के स्टाल लगाए जाएंगे और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों का मार्गदर्शन किया जाएगा।

Related posts

मीरा भाइंदर मनपा द्वारा स्वच्छता रैकिंग में मेडीटेक अस्पताल को प्रदान किया तीसरा पुरस्कार

starmedia news

बुद्ध जयंती के अवसर पर वापी में धम्मरैली एवं आंतरराष्ट्रीय बोद्ध महापर्व धूमधाम से संपन्न

starmedia news

वापी के सलवाव स्थित बिरला ओपन माइंड ईन्टरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

starmedia news

Leave a Comment