18.6 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

गुंदलाव जीआईडीसी स्थित शक्ति टेक कंपनी में लगी भीषण आग, 4 दमकल विभाग की गाड़ियों द्वारा पाया गया आग पर काबू,

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड के गुंदलाव जीआईडीसी में स्थित शक्ति टेक कंपनी के युनिट 2 में शार्ट सर्किट से शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। जिसको लेकर कंपनी में काम करने वाले मजदूरों में दौड़भाग मच गई थी। कंपनी में आग लगते ही कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कंपनी में रखे फायर फाइटर से आग बुझाने की कोशिश की गई, परंतु आग इतनी बिकराल रूप धारण कर चुकी थी कि कर्मचारियों के बहुत प्रयास करने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद कंपनी के संचालकों द्वारा आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ां घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे । परंतु गनीमत यह रही कि इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वलसाड तालुका के गुंदलाव जीआईडीसी में स्थित शक्ति टेक नाम की कंपनी के युनिट 2 में लेदर बनाने का काम चल रहा था। वहीं शनिवार की सुबह कंपनी के एक भाग में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगते ही शक्ति टेक कंपनी के युनिट 2 के कर्मचारियों में दौड़भाग मच गई। कंपनी के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी कंपनी के संचालकों को दी। इसके बाद कंपनी का फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग लिए हुए कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। जबकि कंपनी में आग लगने की सूचना वलसाड दमकल विभाग को दे दी गई थी। वहीं आग की गंभीरता को देखते हुए चीखली और नवसारी से भी दमकल विभाग की टीमों को बुलाया गया था। दमकल विभाग की कुल चार टीमों ने बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबकि इस आग की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे कंपनी के संचालकों ने राहत की सांस ली।

Related posts

महाराष्ट्र की शांति भंग करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई–शैलेश पांडे

starmedia news

जिला में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने का दिया गया आदेश

starmedia news

Leave a Comment