16.6 C
New York
Friday, May 10, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

आहवा एसटी डीपो में सड़क सुरक्षा सप्ताह के साथ  आयोजित किया गया ‘डायवर्स डे ‘

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड जिला। एसटी प्रतिदिन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रही है और दिन-रात अपने घर/परिवार से दूर यात्रियों की सेवा कर रही है। वहीं विभाग के ड्राइवरों की सेवा को मान्यता देने के लिए आहवा एसटी डिपो में ‘डायवर्स डे ‘ मनाया गया।
जबकि सड़क पर वाहनों की बढ़ती संख्या, गति, दुर्घटना आदि के प्रति जागरूक होकर एस.टी. निगम के चालकों की सराहना एवं आभार व्यक्त किया गया। डिपो मैनेजर किशोर सिंह परमार एवं एआरटीओ सी.पी. पटेल, आहवा के चिकित्सकों में डाॅ. राजूभाई गांधी और डॉ. ए.जी.पटेल तथा गणमान्य व्यक्तियों ने निगम के ड्राइवरों की सेवाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता फैलाने और ड्राइवरों के उत्साह और सम्मान को बढ़ाने के लिए निगम के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के हिस्से के रूप में गणमान्य व्यक्तियों ने आपात स्थिति के मामले में ड्राइवरों की सार्वजनिक सेवा भूमिका, साथी कर्मचारियों के साथ शिष्टाचार और व्यवहार, जनता से अपेक्षाएं, वाहन की सफाई और यात्री सुरक्षा पर मार्गदर्शन प्रदान किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के संयोजन में आहवा में आयोजित ‘डायवर्स डे ‘ कार्यक्रम के दौरान निगम के उपस्थित चालकों का सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया गया और सभी ने कर्तव्यनिष्ठ सेवा की शपथ ली। कार्यक्रम में यातायात पुलिस निरीक्षक धोडीया, पुलिस अधिकारी, निगम के कर्मचारी और यात्रा कर रहे लोग उपस्थित थे।

Related posts

बेईमानों और भ्रष्टाचारियों के लिए भारत सबसे सुरक्षित देश–अश्विनी उपाध्याय

starmedia news

महाराष्ट्र एजुकेटर्स समिट एंड स्कूल मेरिट अवार्ड्स 2023 का आयोजन, रेयान के तीन स्कूलों को मिला अवॉर्ड

starmedia news

मस्जिद बंदर में लाइट गुल होने से कारोबारियों की बढ़ी परेशानी

starmedia news

Leave a Comment