10.2 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने उमरगाम निर्वाचन क्षेत्र के 14 महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का दौरा किया। 

वलसाड। निकट भविष्य में विधानसभा-2022 का आम चुनाव होने जा रहा है। वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती क्षिप्रा आग्रे के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
विधानसभा आम चुनाव-2022 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीप सिंह झाला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश शाह, 182-उमरगाम (ए.ज.जा.) विधानसभा मतदार विभाग के निर्वाचन अधिकारीयों ने 29 सितंबर को उमरगाम विधानसभा क्षेत्र के 14 महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों और उमरगाम में स्थित एमएम हाई स्कूल में रिसीविंग तथा डिस्पैचिंग सेंटर का दौरा किया।
इन 14 महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों में 106, सरीगाम रोड भिलाड-4, 107 सरीगाम रोड भिलाड-5, 109 बाजार एरिया सरीगाम-1, 112-बाजार एरिया सरीगाम-4, 113- बाजार एरिया सरीगाम-5, 120- बाजार एरिया सरीगाम- 12, 121-बाजार क्षेत्र सरीगाम-13, 271 मांगेलवाड़ दहेरी-1, 272-मांगेलवाड़ दहेरी-3, 274-मांगेलवाड़ दहेरी-4 275-पत्रागढ़ गोवाड़ा-1, 276-पत्रागढ़ गोवाड़ा-2, 277-पत्रागढ़ गोवाड़ा-3 शामिल हैं।

Related posts

पूर्वांचल के विकास पर चर्चा

cradmin

Song Of The Beqaraar Dil Album Recorded in Dilip Sen Studio In Shabab Sabari’s Voice

cradmin

चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया 38 करोड़ का धमाका। 

cradmin

Leave a Comment