15.6 C
New York
Tuesday, May 7, 2024
Star Media News
Breaking News
News

“आयुर्वेद संजीवनी- महर्षि चरक” को किया याद

मुंबई । आर्य विद्या मंदिर बान्द्रा पश्चिम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।अतः वक्तृत्वस्पर्धा, खेल प्रतियोगिताओं, वैज्ञानिक समारोहों के अतिरिक्त नृत्य-नाटिकाओं के माध्यम से विद्यालय, देश की महान विभूतियों से युवाओं का परिचय सन् 2002 से करवाता आ रहा है।इसी श्रृखंला में 29नवंबर,2022 को विद्यालय, सेन्ट एन्ड्रूज सभागार में ‘आयुर्वेद संजीवनी-महर्षि चरक’ के व्यक्तित्व को प्रस्तुत किया गया।जिसका उद्देश्य छात्रों को प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सा पद्धति से परिचित करवाना है। महोत्सव में चार सौ पचास छात्रों ने भाग लिया।

महोत्सव की मुख्य संयोजिका श्रीमती सुमन मिश्रा ने बताया कि  नृत्य -नाटिका का शोधपूर्ण-रोचक लेखन और निर्देशन वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सुमन सिंह द्वारा किया गया। आर्य विद्या मंदिर विद्यालय समूह की निर्देशिका श्रीमती ज्योति कुमार ने कहा कि आधुनिक परिपेक्ष्य में इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मिता सुलाखे ने सभी अध्यापिकाओं और छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Related posts

काव्यांजलि की प्रस्तुति फागुन उत्सव-मोहे रंग दे धमाकेदार

starmedia news

भगवान राम और सीता का अद्भुत प्रेम प्रसंग सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर,

starmedia news

 वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में 11 जून को वलसाड में होगा मीडिया पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

starmedia news

Leave a Comment