11.5 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
News

महर्षि दयानंद कॉलेज, परेल में वक्तृत्व स्पर्धा संपन्न

मुंबई। हिंदी विभाग महर्षि दयानंद कॉलेज एवं हिंदुस्तानी प्रचार सभा मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन खेलों में भारत के बढ़ते कदम,विश्व की उभरती महाशक्ति भारत,मिलजुलकर रहना है भारत की ताकत, चरमराते महानगर विषय पर वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.छाया पानसे ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी भविष्य में और मेहनत करेंगे। जिससे वक्तृत्व कला विकसित हो।उप प्राचार्य आर्ट्स मैथिली मुकुंद ने अतिथियों का स्वागत किया।वक्तृत्व स्पर्धा की संकल्पना पर बोलते हुए डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल अध्यक्ष हिन्दी-विभाग ने कहा कि विविध विषयों पर आयोजित स्पर्धा विद्यार्थियों में विचार एवं अभिव्यक्ति क्षमता का विकासित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगा ।

प्रतियोगिता में 71 प्रतिभागियों ने पंजिकरण कराया था। प्रथम पुरस्कार साक्षी शिंगटे, द्वितीय पुरस्कार अंजली मौर्या, तृतीय पुरस्कार प्रतिष्ठा शुक्ला एवं प्रोत्साहन पुरस्कार रोहन रजक,वर्षाली ठाकुर को क्रमशः 3000 हजार 2000 हजार,1000 हजार एवं 750 रूपए, प्रमाणपत्र एवं स्मृति प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर निर्णायक डॉ.उषा मिश्र आचार्य एवं अध्यक्ष हिन्दी-विभाग एम. एम.पी शाह विमेंस कॉलेज आफ आर्ट्स एंड कामर्स माटुंगा,डॉ. माधुरी वाजपेई अध्यक्ष,हिन्दी-विभाग वजे कालेज भांडुप एवं रीता कुमार विशेष कार्य अधिकारी हिंदुस्तानी प्रचार सभा ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग के अध्यक्ष,डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल ने हिंदुस्तानी प्रचार सभा मुंबई,निर्णायक डॉ.उषा मिश्र, डॉ. रीता कुमार, डॉ.माधुरी वाजपेई सभी अतिथियों, पुरस्कृत विद्यार्थियों, सभी प्रतिभागियों एवं नानृ टीचिंग स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।इकोनॉमिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ललित त्यागी कि विशेष सक्रिय सहभागिता थी।इस आयोजन का संचालन हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.उषा दुबे ने किया ।

Related posts

बचने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक, 2 युवक घायल | Uncontrolled bike to escape, 2 youths injured

cradmin

अंतर्राष्ट्रीय पटल से हुआ शारदीय नवरात्र देवी जागरण। 

cradmin

चांदीवली में विद्यार्थियों को नि:शुल्क नोटबुक वितरण। 

cradmin

Leave a Comment