Star Media News
Breaking News
Election News

सावधान ! 31 दिसंबर से पहले नकली शराब का बाजार में बोलबाला, 

सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़ , शराब प्रेमियों के लिए हो सकता है जानलेवा,

वापी ,जॉनी वॉकर, रेड लेबल , समेत कई ब्रांडेड समूह के हू बी हू नाम और लेबल लगा कर बोतलें बाजार में धल्लडे से बेची जा रही है। एक ही शराब की बोतल पर चार जगह का पता और फर्जी कीमत 2000 रूपए अंकित है। उत्पादन इकाई ,वितरक , निर्यातक सभी के पते अलग अलग है जो की संदेह के घेरे में आते हैं। एक जागरूक नागरिक ने इन सभी फोटो को साझा करते हुए प्रशासन से इस बात पर संज्ञान लेने की बात कही है। इन नकली शराबों का वितरण दमन देवका के दुकानों में हो रहा है।

शराब प्रेमियों के लिए ये खबर धक्कादायक और घातक सिद्ध होनेवाली है। भोली भाली ग्राहकों को मूर्ख बना कर उनके सेहत के साथ खिलवाड़ कर किया जा रहा है। पैसे किंलालच में अपराधी किसी भी हद तक जा रहे है। बता दें की 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक दमन में नए वर्ष के उपलाश्य ने साबी होटल , बार हाउसफुल रहते हैं , नया वर्ष मनाने दूर दराज अन्य राज्यों से से लोग दमन आते हैं। लोगों की आंखों में धूल झोंक कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए शातिर लोगों ने ये चाल चली है । ये दमन प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। समय रहते इस पर कारवाही नही की गई तो कई घातक हादसे हो सकते है। आबकारी विभाग और खाद्य वी8भाग की ऐसे सैंपल की जांच कर तह तक जाना चाहिए और अपराधियों को कड़ा सबक सिखाना जरूरी है।

Related posts

वलसाड जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया पत्रकार परिषद।

cradmin

विकासाची परंपरा मी जपणार माझे मत सुनिल प्रभूंनाच देणार – भूषण चव्हाण

cradmin

वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षिप्रा आग्रे ने महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। 

cradmin

Leave a Comment