10.7 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

वापी के चीभडकच्छ गांव का सरपंच 10 हजार रूपये का रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

गांव के रोड पर से बिल्डिंग मैटेरियल लेकर आने-जाने वाले ट्रकों के लिए कॉन्ट्रैक्टर से मांग रहा था रिश्वत।

स्टार मीडिया न्यूज, वापी। वलसाड जिला के वापी तालुका के चीभडकच्छ गांव का सरपंच गांव के रास्ते पर से रेती, कपची, व अन्य बिल्डिंग मैटेरियल लेकर आने-जाने वाले कॉन्ट्रैक्टर की गाड़ियों को रोककर उनसे 15 हजार रूपये की मांग की। कांट्रैक्टर के साथ वादविवाद के बाद मामला 10 हजार रूपये तय हुआ। जबकि कॉन्ट्रैक्टर तय हुआ रूपया नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने एसीबी में शिकायत कर दी। शिकायत के बाद वलसाड एसीबी की टीम ने फिल्डिंग लगाकर 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए चीभडकच्छ गांव के सरपंच कल्पेश परभुभाई पटेल को रंगेहाथ पकड़ लिया। वलसाड एसीबी की टीम ने सरपंच को गिरफ्तार आगे की जांच-पड़ताल कर रही है।

Related posts

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने 32 करोड़ रुपये की लागत से हरिया-भगोद और 80 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित कांपरी रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया

starmedia news

डेंगू की रोकथाम हेतु दमन कलेक्टर सौरभ मिश्र ने किया लाइव संवाद

starmedia news

रेलवे क्रासिंग पर एसटी बस बंद पड़ने पर यात्रियों की जान अधर में लटकी. एक बड़ा हादसा होते-होते टला. 

cradmin

Leave a Comment