17.8 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

धरमपुर में अनुबंधम पोर्टल एवं रोजगार कार्यालय की सेवा संबंधी मार्गदर्शन सेमिनार आयोजित की गई। 

 स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। गुजरात सरकार के श्रम कौशल विकास व रोजगार विभाग द्वारा अनुबंधम पोर्टल शुरू किया गया था। “अनुबंधम पोर्टल और मोबाइल ऐप डिजिटल माध्यम से नौकरी चाहने वाले और नियोक्ता के बीच आसानी से समन्वय स्थापित कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण परामर्श, नौकरी की खोज, साक्षात्कार पत्र, भर्ती मेला प्रवेश पास आदि का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा नियोक्ताओं के लिए पोर्टल पर जॉब पोस्ट, कैंडिडेट डेटा बेस और रिक्रूटमेंट फेयर एंट्री पास आदि सेवाएं उपलब्ध हैं।
इन सेवाओं को पहुँचाने के उद्देश्य से वलसाड जिला रोजगार कार्यालय ने वनसेवा महाविद्यालय धरमपुर में अनुबंधम पोर्टल एवं रोजगार कार्यालय सेवाओं के विषय में जानकारी एवं मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें वलसाड रोजगार कार्यालय के काउंसलर दीपेश भोया एवं केतन चंपानेरी द्वारा विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस सेमिनार में बीआरएस कॉलेज के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के कुल 128 विद्यार्थियों ने भाग लिया और मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस सेमिनार में कॉलेज की प्रोफेसर प्रवीनाबेन पटेल, विलासबेन कोकणी और अंकुरभाई गांवित मौजूद थे। पूरे सेमिनार का संचालन कॉलेज की प्रोफेसर श्री कोमलबेन गामित ने किया।

Related posts

वलसाड की पार नदी नहाने गए  2 विद्यार्थियों की लाश बरामद , जांच जारी

cradmin

श्री टी. आर. पी. इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद पांडेय का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

starmedia news

सेवानिवृत्त एसीपी अविनाश धर्माधिकारी का सार्वजनिक अभिनंदन

starmedia news

Leave a Comment