11.8 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

मुंबई के दर्जनों उद्यानों में एक साथ संपन्न हुई बाला साहेब ठाकरे महापौर चित्र कला स्पर्धा

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। बृहन्मुंबई मनपा द्वारा हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे महापौर चित्र कला स्पर्धा का आयोजन संपूर्ण मुंबई के दर्जनों उद्यानों में एक साथ किया गया जिसमें मुंबई के लाखों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल व शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी की प्रेरणा, उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती संगीता तेरे व अधीक्षक मुख्तार शाह के मार्गदर्शन में मनपा के आर सी वार्ड द्वारा प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती शोभा वडियार की देखरेख और नियोजन में वीर सावरकर उद्यान बोरीवली पश्चिम में चित्र कला का आयोजन किया गया जिसमें दो हजार सात सौ अट्ठासी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस स्पर्धा में मध्यवर्ती उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे, प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती शोभा वडियार,कला अकादमी की निदेशक श्रीमती मंजरी राउत, पूर्व नगरसेविका श्रीमती अंजली खेडेकर,पूर्व नगर सेवक प्रवीण शाह, श्रीमती राधिका सहित अनेक अधिकारी एवं समाजसेवी स्पर्धा के दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजन और नियोजन व्यवस्था में प्रधानाध्यापक सुरेश मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक राजेश सिंह,विनय सिंह, मुख्याध्यापिका श्रीमती गीता कनवजे, श्रीमती संगीता जैसवार, श्रीमती संगीता वडे, श्रीमती गुरमीत चावला, श्रीमती सूचना संख्ये, श्रीमती कविता माने सुधाकर सर सहित सैंकड़ों लोगों ने सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आर सी वार्ड के लगभग सभी शिपाई,हमाल और शिक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

वापी में मरीजों, जरूरतमंदों और विकलांग बच्चों के लिए की गई मुफ्त भोजन सेवा की शुरुआत

starmedia news

वलसाड में हालर पानी की टंकी के पास सद्भावना पात्र सभी के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ। 

cradmin

नालासोपारा में मीना प्रीमीयर लीग 2023 संपन्न, सुपर ओवर से डी ने मैच जीता

starmedia news

Leave a Comment