15.7 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तराखंड

बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी आवश्यक–एक्टर प्रेम कुमार,

स्टार मीडिया न्यूज, जौनपुर। बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उन्हें संस्कारित दिया जाना चाहिए ताकि वे परिवार समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर सकें। अनेक टीवी धारावाहिकों में यादगार अभिनय कर चुके एक्टर प्रेम कुमार तिवारी ने प्रभा विद्या मंदिर, घनश्यामपुर में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि हर बच्चों के अंदर कोई न कोई कला जरूर होती है। इस कला को यदि सही प्रेरणा और दिशा मिले तो वह बच्चा समाज और देश का नाम रोशन करता है। विद्यालय के प्रबंधक शरद चंद्र तिवारी की सराहना करते हुए एक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि ग्रामीण अंचल में, संसाधनों के अभाव में भी वे एक अच्छा विद्यालय संचालित कर रहे हैं। इस अवसर पर युवा फिल्म निर्देशक आलोक तिवारी भी उपस्थित रहे। बच्चे अपने बीच एक फिल्मी कलाकार को पाकर बेहद खुश नजर आए।

Related posts

वलसाड एसटी विभागीय कार्यालय द्वारा बकाया प्रश्नों के निपटान के लिए ओपन हाउस की एक नई पहल

starmedia news

धरमपुर के सफाईकर्मी को रहने के लिए मिली पक्की छत और घर में भी हुआ उजाला 

starmedia news

लायंस क्लब आफ सरीगाम भिलाड़ के सदस्यों द्वारा (दृष्टिहीन) दिव्यांगों को प्रीति भोजन कराया गया. 

cradmin

Leave a Comment