लायंस क्लब आफ सरीगाम भिलाड़ के सदस्यों द्वारा (दृष्टिहीन) दिव्यांगों को प्रीति भोजन कराया गया.
लायंस क्लब आफ सरीगाम भिलाड़ के सदस्यों ने (दृष्टिहीन) दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में रहने वाले लगभग 120 (दृष्टिहीन)दिव्यांग भाइयों के साथ पूरा दिन बिताकर उन्हें यह महसूस कराकर कि वे समाज से अलग नहीं हैं, इस उद्देश्य से उन्हें मानसिक मनोबल प्रदान करने की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा किया. इसके अलावा उनके साथ पूरा दिन, गपशप करना और उपयुक्त खेल खेलने के अलावा उन्हें प्रीति भोजन कराया गया. इस तरह के मानवता भरी प्रवृत्ति के धनी जोन चेयरमैन लायन जयंतीभाई शाह ने मानवीय गतिविधि के परियोजना अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
प्रज्ञाचक्षु पुनर्वास केंद्र के संचालकों ने इस तरह के काम के लिए आभार व्यक्त किया. क्लब के प्रमुख संतोष दूधनी, जोन चेयरमैन लायन जयंतीभाई शाह सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में सेक्रेटरी लायन स्वाति शाह ने आभार व्यक्त किया.