9.4 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

नवसारी कृषि विश्वविद्यालय के बी. एससी. में 20 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण आयोजित किया गया

खुला मैदान, हरित एवं पॉली हाउस में होनेवाली विभिन्न फसलों, फल एवं सब्जी संरक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया
स्टार मीडिया न्यूज वलसाड। सेंटर आफ एक्सेलंस फॉर फ्लोरीकल्चर एंड मैंगो चणवई वलसाड में एस्पी कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर नवसारी कृषि विश्वविद्यालय, नवसारी के बी.एससी. हॉर्टीकल्चर (बागवानी) के 7वें सेमेस्टर में अध्ययनरत 66 विद्यार्थियों को 20 दिवसीय आवासीय कौशल वर्धन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान वलसाड के उप उद्यानिकी नियामक एन एन पटेल द्वारा विद्यार्थियों को आम की वैज्ञानिक खेती एवं आलू की संरक्षित खेती की जानकारी दी गई। छात्रों को जिले के प्रमुख किसान रुबीन परीख और मनमोहन पटेल द्वारा आम में गहन रोपण प्रणाली, विभिन्न औषधीय फसलों की खेती और मधुमक्खी पालन तथा शहद उत्पादन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण के दौरान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्लोरीकल्चर एंड मैंगो, चणवई के प्रोजेक्ट अधिकारी डॉ निधिका डी मेहता द्वारा केंद्र के संचालन एवं शहतूत की खेती की जानकारी दी। खेतों में होनेवाले व ग्रीनहाउस / पॉली हाउस में होनेवाले फसलों की खेती, प्लग नर्सरी में सब्जियां उगाना, नर्सरी प्रबंधन, आलू और फलों की विभिन्न खेती में प्रशिक्षण, आम की वैज्ञानिक खेती,  बागवानी फसलों के आयात-निर्यात के लिए पंजीकरण, नर्सरी पंजीकरण , फल एवं सब्जियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण व डिब्बाबंद संरक्षण की जानकारी उद्यानिकी अधिकारी आर.पी. पटेल, उद्यान निरीक्षक बीएच पटेल व अन्य उद्यान अधिकारीयों द्वारा छात्रों को दी गई।
वहीं मदनीश बागायत नियामक डॉ. आरिफ एम. वहोरा द्वारा बागवानी क्षेत्र में करियर और व्यवसाय रोजगार के अवसर विषय पर मार्गदर्शन दिया गया। जबकि डॉ. अलकासिंह, डीन एवं प्राचार्य, डॉ. हार्दिक पी. शाह, सहायक प्रोफेसर (फूलों की खेती और भूमि स्क्रैपिंग), डॉ. पंकज भालेराव, सहायक अनुसंधान वैज्ञानिक (पाम योजना), एस्पी महाविद्यालय आफ हॉर्टीकल्चर , एनएयू नवसारी के हाथों प्रमाणपत्र वितरित किए गए और प्रशिक्षण का समापन किया गया।

Related posts

लेखाधिकारी ने बच्चों को तिलक लगाकर बांटा शैक्षणिक किट

starmedia news

वलसाड एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों को स्टे मिलने के बाद संचालकों द्वारा किया जा रहा है परेशान

starmedia news

65 वर्षीय महिला से गहने चुराने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

starmedia news

Leave a Comment