13.4 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों को स्टे मिलने के बाद संचालकों द्वारा किया जा रहा है परेशान

संचालकों ने चार गेटों में से तीन गेटों पर जड़ा ताला, स्ट्रीट लाइट भी किया बंद
व्यापारियों द्वारा किया जायेगा संचालकों पर कोर्ट आफ कंडक्ट का केस
स्टार मीडिया न्यूज,
वलसाड। वलसाड शहर के बेचर रोड पर स्थित केरी मार्केट से मशहूर एपीएमसी मार्केट को धमड़ाची में बनाये गये नये एपीएमसी मार्केट में व्यापारियों को शिफ्ट करने के लिए संचालकों द्वारा नोटिस दी गई थी। इसके अलावा यातायात की समस्या को लेकर वलसाड के प्रांत अधिकारी द्वारा एपीएमसी के संचालकों को भी पत्र लिखकर धमड़ाची स्थित एपीएमसी मार्केट में शिफ्ट होने के लिए कहा गया था। जिसके बाद व्यापारियों ने अरूण त्रिपाठी की अगुवाई में हाई कोर्ट में पिटिशन दायर किया गया और कोर्ट ने व्यापारियों को राहत देते हुए 20 जून तक वलसाड के बेचर रोड स्थित एपीएमसी मार्केट में व्यापार करने की छूट दे दी। कोर्ट के इस फैसले पर व्यापारियों ने खुशी जताते हुए फटाकड़े भी फोड़े और खुशियां मनायी। परंतु एपीएमसी मार्केट के संचालकों को यह रास नहीं आया और संचालकों द्वारा एपीएमसी मार्केट के चार गेटों में से तीन गेटों पर ताला जड़वा दिया और स्ट्रीट लाइट भी बंद करवा दी, जबकि स्ट्रीट लाइट चालू कंडीशन में है। वहीं संचालकों द्वारा व्यापारियों को तरह-तरह के हथकंडे अपना कर परेशान किया जा रहा है, और धमड़ाची स्थित एपीएमसी मार्केट में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जबकि व्यापारियों का कहना है कि धमड़ाची स्थित एपीएमसी मार्केट में व्यापारियों के मर्जी के विरूद्ध जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि धमड़ाची स्थित एपीएमसी मार्केट में सुविधाओं का अभाव है और सर्विस रोड नहीं होने की वजह से 7 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कच्चा मंडप (शेड) बनाकर दिया जा रहा है, अगर उस दौरान हवामान बिगड़ा तो व्यापारियों को बहुत नुकसान हो सकता है। इसके अलावा व्यापारियों के पास ज्यादा रकम होने के कारण चोरी का भी डर लगा रहता है। व्यापारियों द्वारा मांग की गई थी कि जब तक सुविधाओं के साथ नया एपीएमसी मार्केट तैयार नहीं होता है, तब तक जूनी एपीएमसी मार्केट में ही व्यापार करने दिया जाये। परंतु संचालकों द्वारा दबाव बनाये जाने के कारण व्यापारियों ने ठराव पास किया और वलसाड फ्रूट्स मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेंट असोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट में डिप्टी कलेक्टर व सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के सामने आर/स्पेशल सिविल एप्लीकेशन दाखल किया गया था। हाईकोर्ट ने संचालकों को फटकार लगाते हुए 20 जून तक स्टे दे दिया था और व्यापारियों को यथा स्थित 20 जून तक व्यापार करने की छूट दे दिया था। परंतु संचालकों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपना कर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। जबकि संचालकों द्वारा एपीएमसी मार्केट के चार गेटों में से तीन गेटों पर ताला लगा दिया गया है। मात्र एक गेट पर से ही आवागमन हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में यातायात की स्थिति बिगड़ सकती है। वहीं वलसाड शहर के बेचर रोड स्थित एपीएमसी मार्केट में भी संचालकों के ढुलमुल रवैये के कारण जगह-जगह गंदगी, रास्तों में गढ्ढे, शौचालय में गंदगी की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे व्यापारियों में संचालकों के प्रति भारी रोष व्याप्त है। अब एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों द्वारा संचालकों के ऊपर कोर्ट आफ कंडक्ट का केस दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

Related posts

मुंबई विद्यापीठ के छात्रों को 8 माह से परिणाम का इंतजार

starmedia news

सूरत जिला प्रभारी व वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में सूरत जिला आयोजन मंडली की हुई समीक्षा बैठक 

starmedia news

पूज्य रतिनाथ महाराज के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

cradmin

Leave a Comment