5.7 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

लक्ष्मी विद्यापीठ में “इको टेक-साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,

 प्रथम विजेता को 10000 रुपये, द्वितीय को 5000 रुपये और तृतीय विजेता को 3000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया 
स्टार मीडिया न्यूज, वापी । लक्ष्मी विद्यापीठ सरीगाम द्वारा लक्ष्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में लक्ष्मी डायमंड के 50 वर्ष और गजेरा ट्रस्ट के 30 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “इको टेक-2023” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वलसाड, नवसारी, सूरत आदि जिलों के विभिन्न विद्यालयों के 18 वर्ष से कम आयु के 75 छात्र-छात्राओं की टीम द्वारा विज्ञान एवं नवीनतम तकनीक के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए।
प्रतियोगिता को दो राउंड में बांटा गया था और पहले चरण में जजों की विभिन्न टीमों द्वारा कुल 21 टीमों की परियोजनाओं का चयन किया गया था। दूसरे चरण में प्रत्येक चयनित टीम की परियोजनाओं को विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा देखा गया। उपर्युक्त परियोजनाओं में प्रौद्योगिकी, सड़क सुरक्षा, स्मार्ट होम, यातायात सुरक्षा उपकरण, सेंसर पियानो, सौर ऊर्जा, ‘अपशिष्ट’ से बिजली उत्पादन आदि विशेष एवं नवीनतम परियोजनाएँ प्रमुख थीं। लक्ष्मी विद्यापीठ के ध्वनि सभागार में जैव विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, प्रबंधन और इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न विषयों में मुख्य न्यायाधीश के रूप में क्रमशः  राजशेखर,  दिनेश सेन, डॉ. विशाल भट्ट, डॉ. गंगाधर हुगार और डॉ. बसवराज पाटिल द्वारा चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं की घोषणा की गई।
लक्ष्मी विद्यापीठ के  आर. एन. गोहिल और मुख्य न्यायाधीशों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह और 10000 रूपये, 5000 रूपये और 3000 रूपये का पुरस्कार दिया गया।
“इको टेक-2023” प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम ज्ञानगंगा इंग्लिश स्कूल के विधार्थियों में अनमोल वर्मा, प्रिया तिवारी, सुधांशु दीक्षित और जान्हवी पाटिल द्वारा “कचरे से विद्युत का उत्पादन” प्रोजेक्ट; द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कल्याणी स्कूल अतुल के विद्यार्थियों में वत्सल पटेल, गौरव आहीर और ज्योत्सना टंडेल द्वारा सोलार के माध्यम से 360 डिग्री रोटेट होता पंखे का प्रोजेक्ट एवं तृतीय स्थान पर श्रीमती एसएच गजेरा प्राथमिक विद्यालय भीसारा दिव्य व वानानी मंत्र द्वारा स्टडी फ्रेंड कोडिंग विषय पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
छात्रों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित अपनी परियोजनाओं के लिए बहुत उत्साह दिखाया। वहीं कार्यक्रम के अंत में डॉ. बसावराज पाटिल डायरेक्टर (एलआईटी) ने लक्ष्मी इंजीनियरिंग के स्टाफ परिवार, सर्वेक्षण स्वयंसेवक छात्रों को प्रतियोगिता को खूबसूरती से आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया, और मुख्य अतिथियों को धन्यवाद देने के बाद प्रत्येक विजेता टीम को बधाई दी।

Related posts

मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिले हनुमानगढ़ी के प्रमुख महंत राजू दास। 

cradmin

आदिवासी बच्चों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कपराड़ा तालुका के शिक्षकों का भगीरथ प्रयास

starmedia news

डॉ मंजू लोढ़ा ने की ओसवाल मित्र मंडल के सामाजिक कार्यों की सराहना

starmedia news

Leave a Comment