22 C
New York
Wednesday, May 1, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsमहाराष्ट्र

वंदे भारत ट्रेन से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे द्वारा 622 किमी लंबी फेसिंग कराई जायेगी

मुंबई से गांधीनगर के रूट पर फेसिंग के लिए 250 करोड़ रुपये मंजूर
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
मुंबई । देश की स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह-शाम रखड़ते पशुओं के कारण होने वाले अकस्मात के कारण ट्रेन को क्षति पहुंचती है और ट्रेन को रोकना पड़ता है। अब वंदे भारत ट्रेन से होने वाले अकस्मात को रोकने के लिए रेलवे द्वारा मुंबई गांधीनगर रूट पर 250 करोड़ रुपये की लागत से 622 किलोमीटर तक पटरी के दोनों तरफ फेसिंग का निर्माण किया जायेगा। देश की प्रथम हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को गत 30 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मुंबई से गांधीनगर रूट पर प्रस्थान कराया गया था। यह ट्रेन मेक इन इंडिया के अंतर्गत स्वदेशी रूप से तैयार की गई है। जबकि इस ट्रेन के शुरू होने के बाद रेलवे पटरी पर रखड़ते पशुओं के कारण कई बार अकस्मात हो जाने के कारण ट्रेन को क्षति पहुंची है और घंटों तक ट्रेन के रूक जाने के कारण यात्रियों को भी तकलीफों का सामना करना पड़ा है। इस दुर्घटनाओं के कारण ट्रेन की सुरक्षा और सलामती के लिए चर्चाएं शुरू हो गई थी। जिसके कारण अब पश्चिम रेलवे अकस्मात को रोकने के लिए रेलवे पटरी के दोनों तरफ फेसिंग का काम शुरू किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे चर्चगेट के चीफ पब्लिक रिलेशन आफीसर सुमित ठाकुर ने बताया कि यह ट्रेन बहुत ही सुरक्षित होने की वजह से लोकप्रिय बन गई है। मुंबई से गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन यात्रियों द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है और साथ ही साथ अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। वहीं ट्रेन की तुलनात्मक ओक्युपेंसी पोजीशन 130 टका के आसपास है। पहले वंदे भारत ट्रेन के सामने पटरी पर रखड़ते पशुओं के आ जाने के कारण ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब इस तरह की घटना न हो इसके लिए रेलवे विभाग मुंबई से गांधीनगर तक 266 किलोमीटर पटरी के दोनों तरफ 250 करोड़ रुपये की लागत से फेसिंग का निर्माण किया जाएगा। जिसकी शुरूआत कर दी गई है और मई 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Related posts

Maharashtra State Hindi Sahitya Academy Presents Hindi Sahityakar Award – Mithilesh Mishra

cradmin

जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे द्वारा वलसाड में किया गया जन औषधि केंद्र का उद्घाटन 

starmedia news

कोचिंग जाने के लिए निकली किशोरी लापता

starmedia news

Leave a Comment