13.1 C
New York
Friday, May 3, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsखेलगुजरात

कपराड़ा की सरकारी विनयन कॉलेज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

वलसाड। कपराडा तालुका के सरकारी विनयन कॉलेज में अमृत महोत्सव पर युवा संकल्प – श्रेष्ठ भारत के पंच प्रकल्प योजना की फिट इंडिया (रमतगमत एवं खेल-कूद प्रोत्साहन) के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के पी. टी. आई. एस. एन. टंडेल ने आने वाले खिलाड़ियों और ग्रामीणों को स्कूलों/कॉलेजों में पाठ्येतर गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों से भी खेल गतिविधियों में भाग लेने और इसे बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने तंदुरुस्त, स्वस्थ व निरोगी रहने के लिए उचित जीवनशैली और संतुलित आहार के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के अंतर्गत वालीबॉल प्रतियोगिता में कपराड़ा गांव की टीम विजेता रही व सरकारी विनयन कॉलेज कपराडा की टीम उपविजेता रही। कॉलेज के प्रा. एम. पी. पटेल के हाथों दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई । पूरे कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के आचार्य डॉ.  डी. एन. देवरी के मार्गदर्शन अंतर्गत फिट इंडिया के संयोजक एस. एन. टंडेल द्वारा किया गया।

Related posts

कलकत्ता के साइंस सेंटर को मिली धमकी भरे मेल से वलसाड जिला पुलिस अलर्ट

starmedia news

वापी स्थित कोचरवा गांव के भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश पटेल की हत्या में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी 

starmedia news

बिपरजोय चक्रवात को लेकर वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने तीथल बीच का दौरा किया

starmedia news

Leave a Comment