13.7 C
New York
Wednesday, May 1, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमगुजरातदेशप्रदेश

कलकत्ता के साइंस सेंटर को मिली धमकी भरे मेल से वलसाड जिला पुलिस अलर्ट

वलसाड जिला के तमाम विज्ञान सेंटरो पर बॉम्ब स्क्वाड व डॉग स्क्वाड की टीमों ने की जांच-पड़ताल, 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। देश के कोई भी साइंस सिटी म्युजियम को बॉम्ब से उड़ा देने की धमकी भरा ई-मेल कलकत्ता के साइंस सेंटर के हेड क्वार्टर में मिला। जिससे देश भर के तमाम साइंस सेंटरो पर भारी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस घटना की जानकारी जब वलसाड जिला पुलिस को हुई तो वलसाड जिला पुलिस भी अलर्ट मोड़ में आ गई। वहीं वलसाड जिला के धरमपुर में स्थित साइंस सेंटर को सुरक्षा के लिहाज से खाली करा दिया गया है। इसके अलावा इस सेंटर पर बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड व डॉग स्क्वाड सहित पुलिस के जवानों ने पहुंच कर जांच-पड़ताल की। इसी तरह वलसाड जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों के साथ क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही है। जबकि धमकी भरे ईमेल में किसी साइंस सेंटर का उल्लेख नहीं किया गया है, परंतु सुरक्षा की दृष्टि से वलसाड जिला के विज्ञान सेंटरो पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Related posts

वलसाड जिले में गुजरात फायर एक्ट के तहत बिना एनओसी के कई दुकानें ,बैंक इत्यादि किए गए सील

cradmin

वापी जीआईडीसी के पास रोड पर बाइक हुई स्लीप, सामने आते हुए बाइक से टक्कर, एक की मौत और एक हुआ घायल

starmedia news

हीटवेव के संदर्भ में वलसाड जिला में पूर्व तैयारी को लेकर की गई समीक्षा बैठक 

starmedia news

Leave a Comment