वलसाड जिला के तमाम विज्ञान सेंटरो पर बॉम्ब स्क्वाड व डॉग स्क्वाड की टीमों ने की जांच-पड़ताल,
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। देश के कोई भी साइंस सिटी म्युजियम को बॉम्ब से उड़ा देने की धमकी भरा ई-मेल कलकत्ता के साइंस सेंटर के हेड क्वार्टर में मिला। जिससे देश भर के तमाम साइंस सेंटरो पर भारी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस घटना की जानकारी जब वलसाड जिला पुलिस को हुई तो वलसाड जिला पुलिस भी अलर्ट मोड़ में आ गई। वहीं वलसाड जिला के धरमपुर में स्थित साइंस सेंटर को सुरक्षा के लिहाज से खाली करा दिया गया है। इसके अलावा इस सेंटर पर बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड व डॉग स्क्वाड सहित पुलिस के जवानों ने पहुंच कर जांच-पड़ताल की। इसी तरह वलसाड जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों के साथ क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही है। जबकि धमकी भरे ईमेल में किसी साइंस सेंटर का उल्लेख नहीं किया गया है, परंतु सुरक्षा की दृष्टि से वलसाड जिला के विज्ञान सेंटरो पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।