10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
News

एन आर अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का,ये लाजवाब तरीका है, कई जिंदादिलो में ज़िंदा रहने का…!!

कृष्ण मिश्र ” गौतम”
स्टार मीडिया न्यूज, उमरगांव / वापी। सुप्रसिद्ध उद्योगपति स्व एन आर अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर एन आर अग्रवाल ग्रुप कंपनी आयोजित द्वारा एंव सरीगाम इण्डट्रीज एशोसियशन की मार्गदर्शन में गुजरात राज्य के वलसाड जिले की उमरगांव तालुका अंतर्गत की सरीगाम इण्डट्रीज एशोसियसन हॉलमे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ , जिसमे 421 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस भव्य रक्तदान शिविर का शुभारंभ उमरगांव विधानसभा के विधायक एंव गुजरात राज्य के पूर्व राज्यमंत्री रमनभाई पाटकर के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ । सरीगाम इण्डट्रीज एशोशियसन के प्रमुख सदस्यों द्वारा स्वर्गीय अग्रवाल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाज के हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया एवं 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी बी के दायमा ने कहा की धन व अन्‍न दान से भी अधिकतम महान रक्‍तदान है क्‍योंकि यह जीवनदान करता रक्तदान का संबंध किसी जाति और धर्म से नहीं है, बल्कि एक मानव का दूसरे मानव के लिए अमूल्य जीवन का उपहार पुण्यतिथि या जन्मदिवस पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम समाज को नई दिशा व प्रेरणा देने का कार्य करता हैं।

रक्तदान शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उपस्थित सभी ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों को आयोजकों ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरीगाम इंडट्रीज एशोसियसन के पूर्व प्रमुख शिरीषभाई देसाई, पूर्व प्रमुख वि डी शिवदासन,सचिव हेमंत मांडोली,उपाध्यक्ष निर्मल दुधानी,सरीगाम नोटिफाइड एरिया प्रमुख कौशिक पटेल,सेहुल पटेल,किशोर गजेरा,जयंतीलाल दामा,आनंद पटेल,सुनिल आरेकर,दिलीप भंडारी,जे के राय,संजय मारवली,विनोद वारली और विभिन्न कंपनी से और अन्य संगठन के लोग मौजूद रहे।

Related posts

समरस फाउंडेशन ने किया माता की चौकी गायिका रीता इस्सर का सम्मान

cradmin

श्री एल.आर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ ने मनाया हिंदी दिवस। 

cradmin

वलसाड शहर में कल से संपूर्ण रूप से रविवारीय बाजार बंद, वलसाड नगरपालिका ने लिया निर्णय। 

cradmin

Leave a Comment