12.8 C
New York
Thursday, May 2, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

विश्व महिला दिवस पर महिलाओं का हुआ सम्मान

श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई द्वारा आयोजित माधव बाग पालघर पूर्व में सम्पन्न हुआ कलांतर में महिलाओं ने बिखेरी कलाएं

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

पालघर । अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर कलांतर आर्ट्स द्वारा संचालित श्री हरि नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित *”आओ जिएं औरों के लिए”* मुहिम में माधव बाग मासवन में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए योग, कला और संगीत का आयोजन महिलाओं ने कैनवास पर तरह-तरह के पेंटिंग किया तथा संस्थान द्वारा सभी लोगों को भेंट भी प्रदान किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रमेश भाई बाफना जी ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए हर सम्भव मदत का वादा किया तथा इस तरह के सामाजिक कार्य करने वाले संस्थाओं की मदत के लिए समाज को आगे आना चाहिए!उपस्थित महिलाओं ने गीत संगीत का भी आनंद लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशाल श्रीवस्तव कलांतर आर्ट्स,भावेश वीनस,डॉ नीलेश पाटिल,साहब सिंह कुशवाहा,उत्कर्ष पांडेय,राहुल दिनेश ठाकरे,पवन जोशी,रमिला पाटिल,निधि पाटिल,भारती पाटिल,दमयंती पाटिल, साक्षी घरात,विभा पाटिल,सीमा पाटिल, यद्ना पाटिल, सैला नाइक,समीक्षा शांतिराम पाटिल,अश्विनी कल्पक राउत,प्रतिभा पाटिल,हर्षवी पाटिल,पायल घरत, जानवी पाटिल, उषा जाधव, प्राची पाटिल,नयना पाटिल,अक्षय पाटिल, कपिल देव पांडेय,कविता किरण वसवत उपसरपंच वासरोली,किरण सब बसवत का सराहनीय योगदान रहा। संस्था के संस्थापक योगीराज भारत भूषण “भारतेन्दु” ने लोगों का स्वागत सम्मान करते हुए बांसुरी वादन कर मंत्रमुग्ध किया और अंत मे माउथ ऑर्गन से राष्ट्रगान प्रस्तुत कर समापन किया।

Related posts

हिंदी के विकास से होगा राष्ट्र का उत्थान –शिवकुमार यादव

cradmin

आर पी ठाकुर द्वारा लिखित प्रज्ञांजली काव्य कुंज का हुआ विमोचन। 

cradmin

केबीएस एवं नटराज कॉलेज में आयोजित किया गया आत्मनिर्भर भारत पर सेमिनार

starmedia news

Leave a Comment