17.8 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

केबीएस एवं नटराज कॉलेज में आयोजित किया गया आत्मनिर्भर भारत पर सेमिनार

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। वापी के चणोद कॉलोनी स्थित केशवजी भारमल सुमेरिया एण्ड नटराज प्रोफेशनल साइंसेज कॉलेज में “स्वावलंबी भारत अभियान” के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य था कॉलेज के प्रत्येक छात्र को भारत सरकार की विकास योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। इस सेमिनार में वक्ता के रूप में डाॅ. सीमा गाला, श्री विट्ठलभाई पटेल और डॉ. चिंतन पटेल उपस्थित थे। वक्ताओं ने गरीबी और बेरोजगारी को कैसे दूर किया जा सकता है ? साथ ही, आज का युवा शिक्षा के साथ-साथ आय कैसे अर्जित कर सकता है ?, नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला जो उच्च विचार रखते हैं, तथा देश के प्रथम स्थान के लिए स्वदेशी जो आवश्यक हैं उसकी बहुत विस्तृत समझ दी गई। वहीं छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए कहां से ऋण लें, आवश्यक दस्तावेज और विभाग आदि की जानकारी लेकर छात्र इस विचार से काफी उत्साहित थे कि वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इस सेमिनार का संचालन एवं संयोजक सहायक प्रोफेसर डाॅ. सतविंदर कौर घंजल, श्री नकुम खोड़ा और रुमाना शेख द्वारा किया गया। इस प्रकार पूरा सेमिनार सफल रहा, जिसके लिए कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूनम बी चौहान ने वक्ताओं, स्टाफ और दर्शकों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों से देश की विकास योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने और इसमें भागीदार बनने की कामना की।

Related posts

कपराडा स्थित आनंद निकेतन एकलव्य मॉडल स्कूल ने विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

cradmin

समरस फाउंडेशन ने किया युवा समाजवादी नेता राजेंद्र बहादुर यादव का सम्मान। 

cradmin

सक्षम फाउंडेशन ने बीएमसी स्वास्थ्य कर्मचारियों और सफाईकर्मियों को बांटी मिठाई। 

cradmin

Leave a Comment