10.8 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

संत श्री वेलनाथ सामूहिक विवाह समिति द्वारा “27 वां शाही विवाह” राजकोट में संपन्न

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

राजकोट। संत श्री वेलनाथ सामूहिक विवाह महोत्सव समिति द्वारा चुवालिया कोली विद्यार्थी भवन एवं बोर्डिंग राजकोट में आयोजित 27वां शाही विवाह संपन्न हुआ। जिसमें 22 नवविवाहित जोड़ों ने सात फेरे लिए। इस अवसर पर जूनागढ़ वेलनथ प्लेस एवं वेलनाथ धाम हरीपार के श्री रामदास बापू एवं महंत श्री सुंदरनाथ बापू, महंत श्री वाघजी भगत उपस्थित रहकर नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। इस सामूहिक विवाह की अध्यक्षता गुजरात चु़ंवालिया कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेशभाई जंजवाडिया और हलवड़ धागधरा के पूर्व विधायक परसोत्तमभाई साबरिया, क्षेत्रीय संयोजक दिनेशभाई मकवाना, पूर्व अध्यक्ष वीरजीभाई सनुरा, उपाध्यक्ष नटुभाई कुंवरिया, मनसुखभाई धामेचा, राजकोट शहर अध्यक्ष भरतभाई दाभी, राजकोट जिला पंचायत की नयनाबेन बालोंदरा, विधायक दर्शिताबेन शाह, राजकोट नगर निगम नेता प्रतिपक्ष भानुबेन सोरानी, नगरसेवक बाबूभाई उघरेजा, कंकुबेन उघरेजा,  वेलनाथ युवा मंच के अध्यक्ष देवभाई कोरडीया, बोर्डिंग के महामंत्री लक्ष्मण भाई वावेसा, मुंबई से दिनेशभाई परेसा और समाज के विभिन्न विधायक, सरपंच, तालुका पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, राजनीतिक गणमान्य व्यक्ति व समाज के अग्रणियों तथा संस्था के पदाधिकारियों ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही सभी नवदंपतियों को घर का सारा सामान भेट स्वरूप दिया गया। वहीं इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था, जहां पर लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा वेदांत हॉस्पिटल राजकोट द्वारा सर्वरोग निदान कैंप का भी आयोजन किया गया था। शाही शादी में पधारे लोगों का ढोल नगाड़े के साथ शहनाई बजाकर उनका स्वागत किया गया। इस शादी समारोह में शाही भोजन की भी व्यवस्था की गई थी, जहां पर हजारों की संख्या में पहुंचे मेहमानों ने शाही भोजन का लुत्फ उठाया। इस मौके पर प्रसिद्ध गायिका सोनलबेन ठाकोर ने विवाह गीत प्रस्तुत किया। इस शादी समारोह को सोशल रिपोर्ट मीडिया चैनल के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट भी किया गया। इस सामूहिक विवाह को सफल बनाने के लिए संत श्री वेलनाथ सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष भरतभाई बालौंदरा, महासचिव सुभाषभाई अघोला, खजांची भरतभाई पंचसारा और संत श्री वेलनाथ सामुहिक विवाह समिति की पूरी टीम ने लंबे समय से कड़ी मेहनत कर इस शाही सामूहिक विवाह को सफल बनाया।

Related posts

धरमपुर के लेडी विल्सन म्यूजियम में नि:शुल्क समर कैंप आयोजित किया जाएगा, 25 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

starmedia news

वलसाड जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धरना-प्रदर्शन व उपवास कार्यक्रम पर प्रतिबंध। 

cradmin

Leave a Comment