10.7 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित गुजरात सरकार के प्लेसमेंट कैंप में नौकरी के लिए हुआ 302 छात्रों का चयन

राज्य भर से 54 कंपनियों ने भाग लिया, 2352 छात्र पंजीकृत हुए, 871 का साक्षात्कार हुआ
 स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के प्लेसमेंट सेल द्वारा वलसाड के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट कैंप-2023 का आयोजन किया गया। यह प्लेसमेंट कैंप दक्षिण गुजरात के सभी डिग्री-डिप्लोमा में इंजीनियरिंग के साथ-साथ कला, वाणिज्य, विज्ञान आदि संस्थानों के छात्रों को रोजगार के उत्कृष्ट अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
 औद्योगिक इकाइयों के लिए उनकी आवश्यकता के अनुसार सही योग्यता और कौशल वाले उम्मीदवारों को प्राप्त करने के लिए प्लेसमेंट कैंप बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के प्लेसमेंट कैंप लगाने की व्यवस्था की गई थी। दक्षिण जोन के सभी शासकीय एवं सहायता प्राप्त उच्च एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कम्पनियों के नियोजन शिविरों में पंजीयन कराने का प्रयास किया गया।
इस प्लेसमेंट कैंप में राज्य भर से विभिन्न क्षेत्रों की 54 कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें कुल 500 से अधिक रिक्तियों के सामने वलसाड जिले के 14 कॉलेजों के 2352 छात्रों ने प्लेसमेंट कैंप के लिए पंजीकरण कराया था। जिनमें से 871 छात्रों ने साक्षात्कार दिया। इनमें कुल 302 विद्यार्थियों का प्राथमिक स्तर के लिए चयन हुआ। चयनित छात्रों को कंपनियों द्वारा नौकरियों के लिए प्रोविजनल सिलेक्शन भी दे दिया गया। इस प्लेसमेंट कैंप में प्लेसमेंट कैंप के दक्षिण गुजरात जोन-4 के अंचल अधिकारी. पी. पी. कोटक, अनुमंडल अधिकारी प्रो. के. डी. पंचाल, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, सूरत, वलसाड जिला के नोडल अधिकारी गिरीश राणा तथा VIA के अध्यक्ष कल्पेश पटेल उपस्थित थे। सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीएस पुराणी द्वारा प्लेसमेंट कैंप-2023 के सफल आयोजन के लिए संस्था के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी एस टी पटेल व उनकी टीम तथा कैंप में कार्यरत सभी अधिकारियों को बधाई दी।

Related posts

नगरसेवक विनोद मिश्रा के सामने झुकी मनपा, बंद पड़े काम को करने का लिया फैसला। 

cradmin

मेन्यू कार्ड में मात्रा न दर्शाने पर एमआरपी से अधिक वसूलने और जिले में 82 इकाइयों पर 1.09 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

cradmin

जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति की यूपी के उपमुख्यमंत्री से माफी की मांग। 

cradmin

Leave a Comment