12.8 C
New York
Thursday, May 2, 2024
Star Media News
Breaking News
Newssports specialखेलगुजरात

 वलसाड सरदार पटेल स्टेडियम में वेलनेस कप-2023 – दंगल-6 का आयोजन 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड शहर के सरदार पटेल स्टेडियम में वेलनेस रेमीडीज प्रा. लिमिटेड आयोजित वेलनेस कप 2023, दंगल- 6, दक्षिण गुजरात के डॉक्टर्स के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। वेलनेस कप का आयोजन पिछले छह वर्षों से किया जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में वलसाड, सूरत, चिखली, बीलीमोरा, पारडी और वापी के डॉक्टर भाग लेते रहे हैं। इस वेलनेस कप-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में दस टीमों ने भाग लिया। जिसमें सूरत से दो (2) टीम, वलसाड से पांच (5) टीम, चिखली और बीलीमोरा से एक (1) टीम और वापी से दो (2) टीम ने भाग लिया। वेलनेस रेमेडीज के मालिक भाविनभाई पटेल और भरतभाई उर्फ ​​शिवाभाई देसाई द्वारा वेलनेस कप-23 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वापी हरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस.एस. सिंह के हाथों किया गया । इस उद्घाटन के बाद डॉ. दिनेशभाई वैद्य (डूंगरी) को श्रद्धांजलि के रूप में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
 इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया था, जिसे दो गुटों में बांटा गया था। ग्रुप-1, एरोरनेस कप जिसमें 4-टीम थी व ग्रुप परोवेल कप जिसमें 6-टीमों ने भाग लिया। ग्रुप-1 की टीम ने लीग मैच खेला। जबकि ग्रुप-2 नॉकआउट राउंड था। ग्रुप-1 में डॉ. इलेशभाई की टीम वापी विजेता बनी और डॉ. समीरभाई की टीम वलसाड उपविजेता रही। जबकि ग्रुप-2 में डोडो.मेघल पटेल की टीम ने ग्रुप-2 में जीत हासिल की। और हिमांशु पटेल वापी की टीम उपविजेता रही।
  वेलनेस कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 के आयोजन का कार्यभार हिमांशु व्यास, अर्जुन व्यास, प्रशांत पटेल, कुंतेशभाई, धर्मेशभाई, नीरव पटेल, संकेत पटेल, प्रीतेश, सागर ने संभाला। यह वेलनेस क्रैप क्रिकेट टूर्नामेंट – 2023 दंगल – शाम को बहुत उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

Related posts

बदलापुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास की दिशा में विधायक ने सदन में उठाई आवाज

starmedia news

प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अतुल फाउंडेशन व ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान।

cradmin

सबसे अव्वल रहा वलसाड जिला, सूरत, अहमदाबाद, राजकोट और बड़ौदा जैसे बड़े जिलों को भी दी टक्कर

starmedia news

Leave a Comment